Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज
Samsung Galaxy M16 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। सैमसंग के इस AI फीचर वाले बजट स्मार्टफोन को महज 630 रुपये की शुरुआती EMI में खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस स्मार्टफोन की खरीद पर कई तरह के दमदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। सैमसंग का यह फोन सुपर AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है।
Samsung Galaxy M16 5G पर ऑफर
सैमसंग का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। इसमें 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 4GB RAM + 128GB में आता है। इसके 6GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 12,998 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 14,498 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट फिलहाल सेल के लिए उपलब्ध नहीं है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 630 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। ICICI बैंक कार्ड से फोन खरीदने पर यूजर्स को कैशबैक का भी लाभ मिलेगा। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रीन और पिंक में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M16 5G के फीचर्स
सैमसंग का यह मिड बजट स्मार्टफोन 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले फुल एचडी (FHD+) रेजलूशन और 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन की मोटाई 7.9mm है। कंपनी ने इस फोन का कैमरा डिजाइन रिफ्रेश किया है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 128GB तक का सपोर्ट मिलेगा।
सैमसंग का यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type C 25W का सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Samsung OneUI 7 पर काम करता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इसके साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News