6GB RAM और 50MP के डुअल-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Samsung का बजट फोन! यहां जानें फुल स्पेसिफ

Must Read

Samsung Galaxy F06 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने आज भारत में अपना एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन में आपको 6GB रैम के साथ ही 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल, कंपनी ने Galaxy F06 5G को आज बाजार में उतारा है. कंपनी के अनुसार, यह भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स में से एक है.
Samsung Galaxy F06 5G Specifications
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया हुआ है जो इसे 12 5G बैंड्स का सपोर्ट प्रदान करता है. इसके अलावा, यह तेज़ डाउनलोड स्पीड, बेहतरीन वीडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉलिंग अनुभव देने में भी सक्षम है. स्मार्टफोन में 6.8-इंच का (17.13 cm) की HD+ रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन उपलब्ध कराया गया है जो 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच भी दिया हुआ है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस में 50MP का डुअल-कैमरा सेटअप दिया हुआ है जिसमें 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफोन 8mm की पतली बॉडी के साथ एक स्टाइलिश लुक देता है. इसमें 6GB RAM और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.
पावर के लिए डिवाइस में 5000mAh की पावरफुल बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 25W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इतना ही नहीं फोन में Knox Vault दिया गया है जो डेटा सुरक्षा के लिए एक उन्नत फीचर है. साथ ही इसमें Quick Share और Voice Focus जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
कितनी है कीमत
फोन की कीमत की बात करें तो सैमसंग ने इस फोन के 4GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 9499 रुपये रखी है. वहीं इसके 6GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 10999 रुपए रखी है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ने Bahama Blue और Lit Violet जैसे दो रंगों में बाजार में पेश किया है.
Motorola G45 5G को देगा टक्कर
Samsung का ये नया फोन Moto G45 5G को कड़ी टक्कर देगा. मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 4GB और 8GB जैसे दो रैम विकल्प मिलते हैं. वहीं, इसमें 128GB की इंटरनेल स्टोरेज प्रदान कराई गई है. ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ बाजार में उपलब्ध है जो 18W के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं मोटोरोला के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है. साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.

क्या होती है Satellite Connectivity? Airtel और Jio लंबे समय से कर रहे तकनीक पर काम, जानें पूरी जानकारी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -