सैम ऑल्टमैन ने लॉन्च किया इमेज बनाने वाला नया टूल, ये आसान कर देगा कई सारे काम – India TV Hindi

0
9
सैम ऑल्टमैन ने लॉन्च किया इमेज बनाने वाला नया टूल, ये आसान कर देगा कई सारे काम – India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
सैम ऑल्टमैन ने करोड़ों यूजर्स के लिए पेश किया नया एआई टूल।

अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें डेली-डेली नई फोटोज बनानी पड़ती हैं और एक एआई टूल की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ChatGPT बनाने वाली दिग्गज कंपनी OpenAI ने एक धमाकेदार टूल लॉन्च किया है। ओपनएआई का यह टूल यूजर्स को इमेज क्रिएट करने में मदद करेगा। ओपनएआई का यह लेटेस्ट टूल सबसे एडंवांस इमेज मेकर टूल है। 

आपको बता दें कि कंपनी ने इस इमेज मेकर टूल को GPT-4o के साथ इंटीग्रेट करके ChatGPT के लिए पेश किया है। यह इतना एडवांस टूल है कि खुद कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे अविश्वसनीय और अद्वितीय बताया है। कंपनी का यह इमेज मेकर टूल यूजर्स के कई सारे काम को आसान बनाने वाला है। 

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस टूल को लेकर कहा कि जब मैने इससे क्रिएट की गई फोटोज को देखा तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि इन्हें एआई ने तैयार किया है। ऑल्टमैन ने कहा कि यह टूल यूजर्स की क्रिएटिविटी कैपेबिलीटी को भी बढाएगा।  उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी का यह टूल काफी अद्भुत चीजें बना सकता है। इसमें ऐसी क्षमताएं हैं जो ऐसी इमेज क्रिएट कर सकती हैं जिससे लोगों को आपत्ति हो सकती है। 

GPT-4o इमेज जनरेशन टूल की खास बातें

ओपनएआई ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए नए इमेज क्रिएटर टूल के बारे में बताया। कंपनी के मुताबिक GPT-4o इमेज जनरेशन टूल टेक्स्ट को कहीं अधिक सटीकता से समक्षता है। इसके साथ ही यूजर्स के द्वारा दिए गए प्रॉम्प्ट को एनॉलिसिस करके यह क्रिएटिव इमेज बनाता है। कंपनी के मुताबिक यह इमेजन जनरेशन टूल गेम डेवलपमेंट, एजूकेशन और ऐतिहासिक खोज से संबंधिक कंटेंट के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है। 

अगर आप इस GPT-4o इमेज जनरेशन टूल को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें कि फिलहाल यह अभी ChatGPT के Plus, Pro, Team में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही Enterprise और Education यूजर्स के लिए इसको रोलआउट करेगी। OpenAI के अनुसार आने वाले कुछ सप्ताह में API के जरिए डेवलपर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here