यूजर ने ChatGPT से कहा- भविष्य में मेरा पति कैसा होगा उसकी तस्वीर दिखाओ, Ghibli ने बना दी ऐसी इ

0
22
यूजर ने ChatGPT से कहा- भविष्य में मेरा पति कैसा होगा उसकी तस्वीर दिखाओ, Ghibli ने बना दी ऐसी इ

Dinara ChatGPT Ghibli: आजकल सोशल मीडिया पर ChatGPT की घिबली इमेज खूब वायरल हो रही है. लोग अपनी-अपनी तस्वीरों को घिबली में बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इसमें भारत ही नहीं बल्की विदेशी लोग भी शामिल हैं. दरअसल, रूसी इन्फ्लुएंसर दिनारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह काफी समय से भारतीय जीवनसाथी की तलाश में हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने मज़ेदार रील्स के कारण वायरल होती रहती हैं. हाल ही में, उन्होंने इस मिशन में ChatGPT की मदद ली है.
दिनारा ने ChatGPT ने मांगी मदद
उन्होंने OpenAI के नए फीचर का उपयोग कर ताजमहल के सामने अपनी तस्वीर को Studio Ghibli-स्टाइल पेंटिंग में बदलवा दिया और फिर AI से रिक्वेस्ट किया कि उसमें उनके “भविष्य के भारतीय पति” को जोड़ दिया जाए. AI ने उनकी तस्वीर में एक सिख व्यक्ति को जोड़ दिया जो ताजमहल के सामने खड़ा है. इस मज़ेदार घटना का वीडियो शेयर करते हुए दिनारा ने लिखा, “AI को लगता है कि मेरा भविष्य का भारतीय पति पंजाबी होगा!”
इसके बाद, उन्होंने AI से अनुरोध किया कि वह इस Ghibli पेंटिंग को एक वास्तविक तस्वीर में बदल दे. और नतीजा यह रहा कि एआई ने एक ‘अविवाहित पंजाबी पति’ की तस्वीर सामने पेश कर दी. लेकिन ट्विस्ट यह है कि दिनारा को नहीं पता कि यह व्यक्ति असल में कौन है. अब वह चाहती हैं कि इंटरनेट उनकी मदद करे और उस व्यक्ति को टैग करे.

इंस्टाग्राम पर दिनारा तलाश रहीं भारतीय पति
यह पहली बार नहीं है जब दिनारा ने सोशल मीडिया से मदद मांगी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, “भारतीय पति की तलाश”, साथ ही एक मज़ेदार इमोजी भी जोड़ा है. पिछले साल, एक वीडियो में वह एक मॉल में लाल साड़ी पहने दिखीं थीं जहां उनके हाथ में एक QR कोड भी है. यह कोड सीधा उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से जुड़ा था जिससे लोग उन्हें DM कर सकते थे. उनके प्लेकार्ड पर लिखा था, “भारतीय पति की तलाश. DM करें!”

Sam Altman की बड़ी घोषणा! अब मुफ्त में बनेगी Studio Ghibli जैसी जादुई तस्वीरें! जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here