साइबर ठगों का शिकार हुए पूर्व वायुसेना अधिकारी, गंवा दिए 2.65 करोड़ रुपये, खुद को ऐसे रखें सेफ

Must Read

हरियाणा के गुरुग्राम में एक पूर्व वायुसेना अधिकारी को निवेश कर पैसा कमाने का लालच भारी पड़ गया. दरअसल, साइबर ठगों ने स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर पूर्व अधिकारी से 2.65 करोड़ रुपये ठग लिए. ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस को मामले की शिकायत दी है. आइए जानते हैं कि पीड़ित कैसे साइबर ठगों के जाल में फंसा और पूरा मामला क्या है.

विज्ञापन के लालच में आ गया था पीड़ित

गुरुग्राम के सेक्टर 54 के रहने वाले पीड़ित ने दिसंबर, 2023 में सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था. इसमें स्टॉक मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने की बात कही गई थी. इस पर क्लिक करने के बाद पीड़ित को WhatsApp पर एक लिंक मिला था. साइबर ठगों ने पीड़ित को लिंक पर क्लिक कर स्टॉक मार्केट से जुड़ी एक नकली ऐप डाउनलोड करने को कहा. पीड़ित ने ऐप डाउनलोड कर निवेश करना शुरू कर दिया.

शुरुआत में दिखा मोटा मुनाफा

पीड़ित ने शुरुआत में छोटी रकम निवेश की, जिस पर उसे मोटा मुनाफा नजर आया. इसके बाद उनसे ज्यादा पैसा निवेश करना शुरू कर दिया. एक बार निवेश के बाद जब उसने शेयर बेचकर पैसा निकालना चाहा तो ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद साइबर ठगों ने पैसा निकालने के लिए सिक्योरिटी के नाम पर और पैसे जमा करने की बात कही. इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ, लेकिन तब तक उसके साथ 2.65 करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी थी. अब उसने पुलिस को इस स्कैम की जानकारी दी है.

खुद को ऐसे रखें सेफ

आजकल साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे विज्ञापनों के लालच में न आएं. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो हमेशा भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप डाउनलोड करें. निवेश करते समय किसी और की सलाह न मानें और पर्याप्त जानकारी के बाद ही निवेश करना शुरू करें.

ये भी पढ़ें-

1,000 रुपये से कम में 2,000GB डेटा, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन समेत और भी बहुत कुछ, इस कंपनी के प्लान ने मचाया तहलका!

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -