Redmi Note 14 Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 9 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिसमें Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro, और Redmi Note 14 Pro+ शामिल होंगे. अब लॉन्च से पहले इनकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं. इस स्मार्टफोन को पहले कंपनी चीन में लॉन्च करेगी. इसके बाद ही इसके भारत में लॉन्च होने की संभावना है.
लीक हुई कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक टिप्सटर अभिषेक यादव के अनुसार, Redmi Note 14 सीरीज के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार हो सकती हैं:
Exclusive 💰Redmi Note 14 series Indian variants MRP; actual price will be less compared to MRP.Note 146GB/128GB 💰 ₹21,9998GB/128GB 💰 ₹22,9998GB/256GB 💰 ₹24,999📸 8MP Ultrawide in Indian variantℹ️ 6 AI featuresNote 14 Pro8GB/128GB 💰 28,9998GB/256GB 💰 30,999…
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 27, 2024
Redmi Note 14 के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹21,999, 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹22,999, 8GBRAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹24,999 हो सकती है.
वहीं Redmi Note 14 Pro के 6GBRAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹27,999, 8GBRAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹30,999 रखी जा सकती है.
इतना ही नहीं डिवाइस के Redmi Note 14 Pro+ के 8GBRAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹34,999, 8GBRAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹36,999 और 12GBRAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹39,999 तक हो सकती है.
Redmi Note 14 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 14
डिस्प्ले: 6.67-इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7025 Ultra
कैमरा: 50MP प्राइमरी + 2MP सेकेंडरी
फ्रंट कैमरा: 16MP
बैटरी: 5100mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
Redmi Note 14 Pro
डिस्प्ले: 6.67-इंच कर्व्ड OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300 Ultra
कैमरा: 50MP Sony LYT600 प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा: 20MP
बैटरी: 5500mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
Redmi Note 14 Pro+
डिस्प्ले: 6.67-इंच कर्व्ड OLED
प्रोसेसर: Snapdragon 7s Gen 3
कैमरा:
50MP Sony LYT600 प्राइमरी. 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP डेप्थ
फ्रंट कैमरा: 50MP
बैटरी: 6200mAh, 90W फास्ट चार्जिंग
Redmi Note 14 सीरीज दमदार फीचर्स और वाजिब कीमतों के साथ बाजार में लॉन्च होने वाला है. ऐसे में जो ग्राहक पावरफुल कैमरा, बेहतर बैटरी और लेटेस्ट प्रोसेसर की तलाश में हैं, उनके लिए यह सीरीज एक शानदार विकल्प हो सकती है. हालांकि इसी रेंज में बाजार में लोगों को और भी कई विकल्प मिल जाएंगे.
6000mAh बैटरी के साथ आया Realme का नया स्मार्टफोन, यहां जानें फीचर्स और कीमत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News