Image Source : REDMI INDIA
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस
Redmi Note 14 Pro+ 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। Xiaomi के Summer सेल में रेडमी का यह फोन अब तक के सबसे कम कीमत में मिलेगा। रेडमी ने अपने इस स्मार्टफोन को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया है। इसमें 6,200mAh की दमदार बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Redmi Note 13 Pro+ 5G का अपग्रेड मॉडल है। आइए, जानते हैं रेडमी के इस फोन की कीमत और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…
हुआ बड़ा प्राइस कट
Redmi Note 14 Pro+ 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 31,999 रुपये और 34,999 रुपये में आते हैं। प्राइस कट के बाद रेडमी का यह फोन 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से रेडमी का यह फोन महज 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।
Redmi Note 14 Pro+ 5G के फीचर्स
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक की है। रेडमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6,200mAh की दमदार बैटरी दी है। इस फोन के साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस फोन में Android 15 पर बेस्ड HyperOS का सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का कैमरा मिलेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News