लॉन्च से पहले लीक हुए Redmi Note 14 5G के स्पेसिफिकेशंस, जानें क्या मिलेगा खास

spot_img

Must Read




Redmi Note 14 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 5जी (Redmi Note 14 5G) को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. वहीं लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेक्स लीक हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन को GSMA IMEI डाटाबेस में स्पॉट किया गया है. वहीं माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की बाजार में एंट्री अगले महीने हो सकती है.

जल्द लॉन्च होगा स्मार्टफोन

रेडमी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन के जल्द ही लॉन्च किए जाने के आसार हैं. इस नए स्मार्टफोन को बेरिल, एमेथिस्ट और मैलाकाइट कोडनेम के साथ स्पॉट किया गया है. वहीं Redmi Note 14 Pro 5G का कोडनेम “एमेथिस्ट” और इंटरनल मॉडल नंबर O16U होगा. वहीं माना जा रहा है कि इसे Snapdragon 7S Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन को सितंबर के मध्य तक बाजार में उतारा जा सकता है.

क्या होंगे फीचर्स

Redmi Note 14 5G को IMEI डाटाबेस में मॉडल नंबर 24094RAD4G के साथ स्पॉट किया गया है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 45W को सपोर्ट करने वाला फास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलने वाला है. इसके अलावा ये MediaTek Dimensity 6100+ के साथ आएगा. वहीं इस स्मार्टफोन में पहले जैसा ही कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

कितनी हो सकती है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी की ओर से इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन को कंपनी 25 से 35 हजार रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस फोन में एक 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है जिसके एक एलईडी फ्लैश भी मौजूद होगा.

Apple Watch Series 10 Vs Series 9: दोनों स्मार्टवॉच में कौन है ज्यादा बेहतर





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -