Image Source : FILE
रेडमी A5
Redmi ने भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रेडमी का यह फोन 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 32MP कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी इस फोन का डिजाइन iPhone 16 की तरह है, जिसके बैक में वर्टिकल अलाइंड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस फोन की पहली सेल कल यानी 16 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
Redmi A5 दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 3GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 6,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 7,499 रुपये में आता है। रेडमी के इस फोन की रैम को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, फोन की मेमोरी भी 2TB तक बढ़ाई जा सकती है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart के साथ-साथ Mi.com से खरीदा जा सकता है। कंपनी फोन को लीडिंग रिटेल स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। इसे तीन कलर ऑप्शन जैसलमेर गोल्ड, जस्ट ब्लैक और पुड्डुचेरी ब्लू में खरीदा जा सकता है।
Redmi A5 (वेरिएंट्स)
कीमत
3GB RAM + 64GB
6,499 रुपये
4GB RAM + 128GB
7,499 रुपये
Redmi A5 के फीचर्स
रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच वाला डिजाइन दिया गया है। इस सस्ते फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसके डिस्प्ले को ट्रिपल TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक की है।
Xiaomi Redmi का यह सस्ता फोन IP52 रेटेड है और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। इसमें Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन में 5,200mAh की दमदार बैटरी के साथ 15W USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी इस फोन के सात दो साल तक सॉफ्टवेयर और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है। इस फोन के बैक में 32MP का AI डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News