18 फरवरी को एंट्री मारेगा Realme का नया फोन! मिल सकती है दमदार बैटरी, जानें डिटेल्स

Must Read

Realme P3x 5G: Realme ने आखिरकार अपने P3x 5G स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन और उपलब्धता की भी पुष्टि की है. यह फोन Realme P3 Pro के साथ लॉन्च होगा, जिसमें ग्लो-इन-द-डार्क रियर पैनल और Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी.
कब होगा लॉन्च

Why blend in when you can stand out?Pick your shade & slay with #realmeP3x5G #BornToSlay.Hit @Flipkart and search for #realmeP3x5G to know more:
— realme (@realmeIndia) February 13, 2025

Realme ने X (Twitter) पोस्ट के जरिए पुष्टि की है कि Realme P3x 5G भारत में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. इसी दिन Realme P3 Pro भी पेश किया जाएगा. ये स्मार्टफोन Flipkart और Realme India e-store से खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा ये फोन Lunar Silver, Midnight Blue और Stellar Pink जैसे तीन रंगों में उपलब्ध होगा.
Realme P3x 5G के डिज़ाइन और फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, इस फोन की मोटाई 7.94mm होगी. वहीं, डिवाइस के फ्रंट लुक में सेंटर-पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. इसमें डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है.
Realme P3 Pro में क्या होगा खास
Realme P3x 5G के साथ Realme P3 Pro भी लॉन्च होगा, जो और भी पावरफुल फीचर्स के साथ आएगा. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल सकती है. इसके अलावा फोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें एयरोस्पेस ग्रेड VC कूलिंग सिस्टम भी मौजूद होगा. पावर के लिए डिवाइस में 6,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है जो 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. वहीं, ये फोन Galaxy Purple, Nebula Glow और Saturn Brown जैसे तीन रंगों में बाजार में आ सकता है. इतना ही नहीं, ये दोनों स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ बाजार में एंट्री मार सकते हैं जिसका मतलब है कि ये दोनो फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होगा.

JioStar ने लॉन्च किया नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar, फिल्मों से लेकर स्पोर्ट्स तक सब एक जगह, ये हैं सब्सक्रिप्शन प्लान

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -