Samsung, Xiaomi के बाद Realme भी ला रहा Ultra स्मार्टफोन, जल्द भारत में होगा लॉन्च – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
रियलमी P3 अल्ट्रा

Samsung और  Xiaomi के बाद अब Realme भी भारत में अपना Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह अल्ट्रा फोन मिड बजट प्राइस में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने अपने इस अपकमिंग अल्ट्रा स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। यह स्मार्टफोन Realme P3 सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। कंपनी इस सीरीज में Realme P3 Pro और Realme P3X 5G को पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

Ultra फोन की लॉन्चिंग कंफर्म

रियलमी इंडिया ने अपने इस अल्ट्रा फोन के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी शेयर की है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फोन की लॉन्चिंग कंफर्म की है। हालांकि, रियलमी ने इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अपने पोस्ट में रियलमी ने लिखा है ‘The Ultra experience is on its way! Ready to SLAY?’ इस पोस्ट के साथ एक पोस्ट भी टीज किया गया है, जिसमें फोन का डिजाइन काफी हद तक विजिबल है। इस फोन के बैक में कैमरा बंप देखा जा सकता है, जिसमें दो सर्कुलर कैमरा दिख रहा है। इसके अलावा साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिया गया है।

मिलेंगे ये फीचर्स?

Realme P3 Ultra को हाल ही में RMX5030 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 8300 या MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस फोन में 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही, फोन में Android 15 पर बेस्ड Realme UI 5 का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन के बैक में ग्लास पैनल दिया जा सकता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले समेत अन्य किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई लीक सामने नहीं आई है। हालांकि, इस सीरीज के लॉन्च हुए प्रो मॉडल के मुकाबले फोन के डिस्प्ले और कैमरा में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। जैसा कि नाम से साफ है कि फोन में बेहतर कैमरा और बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इस सीरीज के Relame P3X में 6,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी इस फोन नें इससे बड़ी बैटरी का इस्तेमाल कर सकता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -