Image Source : रियलमी इंडिया
रियलमी P3 सीरीज
Realme ने भारत में अपनी नई P3 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है। चीनी ब्रांड के ये दोनों फोन दमदार फीचर्स और लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। कंपनी ने अपने इन दोनों फोन को Realme P3 Pro और Realme P3x के नाम से उतारे हैं। इनमें यूजर्स को 6,000mAh की दमदार बैटरी, 12GB रैम समेत कई और तगड़े फीचर्स मिल सकते हैं। रियलमी की यह लेटेस्ट सीरीज पिछले साल भारत में लॉन्च हुई Realme P2 सीरीज का अपग्रेड है।
Realme P3 Pro
यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। इस स्मार्टपोन में 6.83 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले के चारों ओर क्वाड कर्व्ड डिजाइन मिलेगा। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Image Source : रियलमी इंडियारियलमी P3 प्रो
रियलमी का यह मिड बजट फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 80W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। यह Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। कंपनी ने गेमिंग लवर्स के लिए इस फोन में वेपर चेंबर (VC) कूलिंग फीचर दिया है।
Realme P3x
यह बजट फोन MediaTek Dimensity 6400 5G चिपसेट पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सटेंड किया जा सकता है। इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में भी 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। यह फोन भी Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। इस फोन के बैक में 50MP + 2MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।
Realme P3 Pro की कीमत
8GB RAM + 128GB – 23,999 रुपये
8GB RAM + 256GB – 24,999 रुपये
12GB RAM + 256GB – 26,999 रुपये
इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- Nebula Glow, Galaxy Purple और Saturn Brown में खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल 25 फरवरी को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी। फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का बैंक ऑफर मिलेगा।
Image Source : रियलमी इंडियारियलमी P3x
Realme P3x की कीमत
6GB RAM + 128GB – 13,999 रुपये
8GB RAM + 128GB – 14,999 रुपये
इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- Lunar Silver, Midnight Blue और Stellar Pink में खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल 28 फरवरी को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी। फोन की खरीद पर 1,000 रुपये तक का बैंक ऑफर मिलेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News