Realme Narzo 80 Pro vs Motorola Edge 60 Fusion: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन Narzo 80 Pro 5G को बाजार में लॉन्च किया है. माना जा रहा है कि ये फोन Motorola Edge 60 Fusion 5G को सीधी टक्कर देने में सक्षम है. दोनों डिवाइसेज को लगभग एक जैसी कीमत में पेश किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मिड-रेंज सेगमेंट में कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है.
Realme Narzo 80 Pro vs Motorola Edge 60 Fusion: डिस्प्ले
Motorola का Edge 60 Fusion में कंपनी ने 6.7 इंच की कर्व्ड 1.5K pOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. वहीं दूसरी तरफ, Realme Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट है लेकिन ब्राइटनेस 800 निट्स तक सीमित है. डिस्प्ले क्वालिटी में Motorola थोड़ा आगे नज़र आता है.
Realme Narzo 80 Pro vs Motorola Edge 60 Fusion: कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की तुलना करें तो Motorola के रियर में 50MP का Sony LYT700C सेंसर दिया गया है जो OIS सपोर्ट करता है, साथ में 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरा 32MP का है जो सेल्फी लवर्स के लिए आकर्षक हो सकता है. वहीं Realme में भी 50MP का Sony IMX882 सेंसर मिलता है जिसमें OIS मौजूद है, पर सेकंडरी कैमरा सिर्फ 2MP का है और फ्रंट कैमरा 16MP का दिया गया है. कैमरा के शौकीनों के लिए Motorola का कैमरा सिस्टम ज्यादा बेहतर नज़र आता है.
Realme Narzo 80 Pro vs Motorola Edge 60 Fusion: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस हैं जो एक पावरफुल मिड-रेंज चिपसेट है. सॉफ्टवेयर फ्रंट पर Motorola अपने Hello UI के साथ Android 15 पर काम करता है जबकि Realme ने भी Android 15 के बेस पर अपना Realme UI 6 दिया है.
Realme Narzo 80 Pro vs Motorola Edge 60 Fusion: बैटरी
पावर की बात करें तो Narzo 80 Pro में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W के फास्ट चार्जिंग और 65W के रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, Motorola Edge 60 Fusion में 5500mAh की बैटरी है जो 68W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड के लिहाज़ से Realme बेहतर विकल्प बनता है.
Realme Narzo 80 Pro vs Motorola Edge 60 Fusion: कनेक्टिविटी
डाइमेंशन्स की बात करें तो Motorola थोड़ा ज्यादा कॉम्पैक्ट और हल्का है हालांकि Realme भी पतला और हल्का ही है. कनेक्टिविटी में Motorola जरूरी फीचर्स जैसे 5G, NFC, Wi-Fi, Bluetooth और USB टाइप-C सपोर्ट करता है. दूसरी ओर, Realme लेटेस्ट Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 के साथ आता है, जो इसे भविष्य के लिहाज से थोड़ा और अपडेटेड बनाता है.
Realme Narzo 80 Pro vs Motorola Edge 60 Fusion: कीमत
कीमत की बात करें तो Realme ने अपने डिवाइसेज की कीमत थोड़ी किफायती रखी है. Motorola का बेस वेरिएंट 22,999 रुपये में आता है. वहीं Realme का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. इसके अलावा, Realme के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी Motorola की तुलना में कम है.
इन स्मार्टफोन्स में मिलती है 6000mAh की बैटरी! कीमत 15 हजार से भी कम, देखें कौन-कौन से मॉडल्स हैं शामिल
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News