Realme GT 7 Pro और Oppo Find X8 Pro में कौन ज्यादा बेहतर, यहां जानें फुल कंपैरिजन

Must Read

Realme GT 7 Pro Vs Oppo Find X8 Pro: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने हालही में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को बाजार में लॉन्च किया है. वहीं, ओप्पो ने भी इसी सेगमेंट में अपना नया फोन ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो को उतारा है. दोनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है. अब दोनों ही स्मार्टफोन एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. आइए जानते हैं किस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं.
Realme GT 7 Pro Vs Oppo Find X8 Pro: डिस्प्ले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी के नए स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. वहीं, Oppo Find X8 Pro में भी 6.78 इंच का LTPO AMOLED पैनल मौजूद है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: प्रोसेसर
इन दोनों स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो Oppo Find X8 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर रियलमी GT 7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही दोनों स्मार्टफोन्स में 16GB तक रैम मिल जाती है. हालांकि ओप्पो में सिंगल 16GB+512GB तक इंटरनल स्टोरेज का वेरिएंट मिलता है. लेकिन रियलमी में ग्राहकों को 12GB/256GB और 16GB/512GB जैसे दो वेरिएंट्स का विकल्प मिल जाता है.
Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: कैमरा सेटअप
अब दोनों ही स्मार्टफोन्स के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो रियलमी GT 7 प्रो में 50MP के OIS प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP का टेलीफ़ोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर फाइंड एक्स8 प्रो में 50MP के OIS प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP टेलीफ़ोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा उपलब्ध कराया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Realme GT 7 Pro में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है तो वहीं Oppo Find X8 Pro में 32MP का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया गया है.
Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: बैटरी
पावर की बात करें तो ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो में 5910mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही ओप्पो फोन में 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.
वहीं दूसरी ओर रियलमी GT 7 प्रो में 6500mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी 120W के हाइपरचार्ज को सपोर्ट करती है.
Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: कीमत
दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों पर नज़र डालें तो Oppo Find X8 Pro की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा है. इसके टॉप मॉडल की कीमत कंपनी ने 62,999 रुपये तय की है.

क्या होती है QR की फुल फॉर्म और ये कैसे करता है काम?

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -