Image Source : REALME INDIA
Realme GT 7 Pro
Realme GT 7 Pro अगले सप्ताह 26 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने फोन के कई फीचर्स अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से रिवील कर दिए हैं। साथ ही, फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी लिस्ट कर दिया है। चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट के मुकाबले रियलमी का यह फोन भारत में कई बदलाव के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स में कटौती कर दी है।
रियलमी ने कर दिया बड़ा खेल
कंपनी ने हाल ही में रियलमी के इस फ्लैगशिप फोन की बैटरी डिटेल्स के बारे में जानकारी शेयर की है। भारत में यह फोन 5,800mAh की बैटरी और 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च होगा। वहीं, चीन में कंपनी ने इस फोन को 6,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। भारत में कंपनी ने फोन की बैटरी में 700mAh की कटौती कर दी है। इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स जैसे की रैम और स्टोरेज में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
भारत में यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला संभवतः सबसे पहला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा iQOO 13 को भी इस प्रोसेसर के साथ जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। इस प्रोसेसर को AnTuTu बेंचमार्क साइट पर 30,00,000 का स्कोर मिला है। फोन के सामने आए फीचर्स की बात करें तो भारत में इसे ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
फोन में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
Realme GT 7 Pro के बैक में 50MP का SonyIMX906 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा 50MP का Sony IMX882 पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यह फोन 8MP के तीसरे अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन के कैमरे में 3x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम का फीचर मिल सकता है। रियलमी का यह फोन IP69 रेटेड होगा, जिसकी वजह से इसको पानी में डुबाकर रखने से भी कोई खराबी नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि फोन से अंडरवाटर फोटोग्राफी की जा सकती है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। इसका डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है। कंपनी का यह फोन Android 15 के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन की कीमत 45,000 रुपये से 55,000 रुपये के बीच हो सकती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News