औरंगाबाद. स्मार्टफोन का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. युवाओं को स्मार्ट फोन में आने वाले नए-नए फीचर खूब पसंद आते हैं. इसी बीच ‘रियल मी’ मोबाइल कंपनी द्वारा 14X 5G वाटरप्रूफ फोन को लॉन्च किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत महज 15 हजार रुपए से है. औरंगाबाद में रियल मी स्टोर में इसके खरीद के लिए लॉन्च से पहले ही 300 से अधिक प्री बुकिंग चुकी है.
बता दें औरंगाबाद में रियल मी डिस्ट्रीब्यूटर ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि कंपनी ने 14X 5G वाटरप्रूफ फोन को लॉन्च किया है. इसकी पहले ही 300 से अधिक प्री बुकिंग हो चुकी है. इस फोन को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है. किफायती रेट में कंपनी ने स्मार्टफोन में कई फीचर दिए हैं. इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि ये स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है. अगर इस फोन पर चाय गिर जाए या पानी, इसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस स्मार्ट फोन में वाटर रेजिडेंस फीचर भी हैं जिससे फोन के अंदर अगर पानी होगा भी तो उसे निकाल देगा.
कई फीचर के साथ लॉन्च हुआ 14X 5G स्मार्टफोनबता दें रियल मी के इस नए फीचर में कई खूबियां है. जिसमें 45 वाट फास्ट चार्जिंग, 50MP मेगापिक्सल AI कैमरा, 6000 MH बैटरी, आई कम्फर्ट डिस्प्ले सहित कई फीचर हैं. वहीं 14 X 5G में दो सेट हैं जिसमें 6GB RAM 128 external और 8GB RAM 128GB शामिल हैं.
0 डाउन पेमेंट पर भी उपलब्धवहीं रियल मी डिस्ट्रीब्यूटर ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि लांच से पहले कंपनी ने कई ऑफर दिया है. इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर 24 महीने की वारंटी हैं. वहीं अनिशा एंटरप्राइज में जिस ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड होगा या जिसका कार्ड बना हुआ होगा. ग्राहक 0 रुपए के डाउन पेमेंट पर ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Mobile PhoneFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 11:43 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News