Realme ला रहा 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, पानी में डूबने से भी नहीं होगा खराब – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FLIPKART
रियलमी 14T

Realme 14T की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। रियलमी का यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर फोन की लॉन्च डेट बताई गई है। इसके अलावा फोन के कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। रियलमी का यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिसकी वजह से फोन पानी में डूबने के बाद भी खराब नहीं होगा।

25 मार्च को होगा लॉन्च

Realme 14 सीरीज में कंपनी पहले ही कई फोन भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है। रियलमी का यह फोन 25 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी के ई-स्टोर के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी का यह स्मार्टफोन सैटिन इंक, सिल्केन ग्रीन और वॉयलेट ग्रेस कलर में आएगा।

Realme 14T के फीचर्स (संभावित)

Realme 14T के फीचर्स की बात करें तो यह फोन सैटिन इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ आएगा। इस फोन के बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का कैमरा मॉड्यूल बैक पैनल के टॉप लेफ्ट में फिट किया गया है। इस फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसके साथ LED फ्लैश लाइट भी मिलेगा। इस फोन के साइड में वॉल्यूम रॉकर के साथ पावर बटन भी मिलेगा। इस फोन में स्लिम बेजल वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही, इसमें पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा।

रियलमी का यह फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसके साथ 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 50MP का मेन AI कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन 54.3 घंटे तक का बैटरी बैकअप ऑफर करेगा। इस फोन की मोटाई 7.97mm होगा और यह IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा। 

कितनी होगी कीमत?

पिछले दिनों आई रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी का यह फोन 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आएगा। इस फोन का टॉप वेरिएंट 18,999 रुपये में आएगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -