रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वालीं रेखा गुप्ता चौथी महिला हैं. बुधवार को उनके नाम का ऐलान होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी. एक्स पर उनका नाम ट्रेंडिंग में रहा और उनके फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ. आइए पूरी खबर जानते हैं.
रातों-रात जुड़े हजारों नए फॉलोअर्स
विधायक दल का नेता घोषित होते ही रेखा गुप्ता का नाम ट्रेंड होने लगा था. एक्स पर उनका नाम टॉप ट्रेंड में शामिल रहा. भाजपा समेत कई राजनीतिक पार्टियों के नेता उन्हें बधाई दे रहे थे. आज भी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनका नाम ट्रेंड कर रहा है और उनसे संबंधित एक लाख से अधिक पोस्ट हो चुकी हैं. उनके साथ भाजपा के विधायक प्रवेश वर्मा का नाम भी ट्रेंडिंग में है. विधायक दल का नेता चुने जाने के महज कुछ ही घंटों बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या 60 हजार को पार कर गई थी. अभी तक एक्स पर उनके कुल फॉलोअर्स 89,000 हो चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
पुराने ट्वीट्स के कारण भी चर्चा में रहीं रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम सामने आने के बाद लोग उनके पुराने ट्वीट्स की भी चर्चा करने लगा. कथित तौर पर उनके कुछ ऐसे पुराने ट्वीट्स भी सामने आए, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. अब ये ट्वीट्स हटा लिए गए हैं, लेकिन एक्स पर लोग इनके स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं.
पहली बार विधायक बनी हैं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता पहली बार ही चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं और पहली बार में ही वो सीधा मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गई. उन्होंने 2015 और 2020 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई थीं. 2023 में वो मेयर चुनाव भी हार गई थीं.
फ्री में चाहिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन? इन प्लान्स के साथ मिल रहा बेनेफिट, देखें डिटेल
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News