राजस्थान के एक छात्र विवेक चौधरी ने महिलाओं को छेड़छाड़ से बचाने के लिए विशेष डिवाइस तैयार किया है. यह जूते में लगाया जाता है. जैसे ही कोई महिलाओं से छेड़छाड़ की कोशिश करेगा, यह उन लोगों को करंट लगा सकता है. साथ ही इस डिवाइस में एक बटन दबाते ही महिला की लोकेशन उसके घरवालों तक पहुंच जाएगी. ऐसे में अगर कोई महिला कहीं मुश्किल में फंसी है तो उसके पास पहुंचना आसान हो जाएगा.
पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं विवेक
लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले 17 वर्षीय विवेक पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं. समाज में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए उनके मन में यह डिवाइस बनाने का ख्याल आया. महिलाएं हमेशा इसे अपने साथ रख सकें, इसके लिए उन्होंने जूतो में यह डिवाइस लगाने का सोचा. उन्होंने इस डिवाइस को WSS नाम दिया है. इस डिवाइस को बनाने में IC, LED, वोल्टेड बूस्टर, लिथियम बैटरी, GPS ट्रैक और सेंसर आदि लगाए गए हैं. एक बार बैटरी चार्ज होने पर यह डिवाइस 100 करंट के झटके मार सकता है. इसकी लागत लगभग 3,500 रुपये आई है.
ऐसे करेगा काम
जूते में लगा यह डिवाइस सेंसर के सहारे काम करेगा. अगर करंट का इस्तेमाल करना है तो जूते की एड़ी जोर से मारनी पडे़गी. इसके बाद अगर कोई महिला को छूने की कोशिश करेगा तो उसके करंट लगेगा. अगर कोई महिला अपनी लोकेशन शेयर करना चाहती है तो उसे दूसरे जूते पर लगी एक बटन दबानी होगी. इसे दूसरे पैर से भी दबाया जा सकता है. इसके बाद तीन नंबरों पर उसकी लोकेशन शेयर हो जाएगी.
पेटेंट की कर रहे तैयारी
विवेक अब अपने इस डिवाइस को पेटेंट कराने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी अपना डिवाइस दिखाया है. पुलिस अधिकारियों को भी यह पसंद आया है और उन्होंने विवेक की मदद करने का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें-
प्लग-इन होने के बाद भी चार्ज नहीं हो रहा Laptop? फॉलो करें ये स्टेप्स, चुटकियों में दूर हो जाएगी दिक्कत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News