पाइरेटेड साइट से डाउनलोड की Pushpa-2 तो कर देंगे बड़ी गलती, पहले जान लीजिए क्या है खतरा

Must Read

Puhspa 2 Movie Leaked: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है और इसकी कमाई 1,000 करोड़ से पार हो गई है. सिनेमा हॉल्स में फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए कुछ लोगों ने इस फिल्म की कॉपी को पाइरेसी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. यहां से लोगों को फिल्म फ्री में डाउनलोड करने का लालच दिया जाता है. अगर आपके सामने भी ऐसा कोई लिंक आता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. अगर आप पायरेटेड कॉपी डाउनलोड करते हैं तो आपको कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ अन्य नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं.
पाइरेटेड कॉपी डाउनलोड करने के नुकसान
पुष्पा 2 तमिलरॉकर्ज समेत कई पाइरेसी वेबसाइट पर मौजूद है. अगर आप ऐसी किसी भी साइट से पाइरेटेड कॉपी डाउनलोड करते हैं तो आपके खिलाफ देश के कॉपीराइट कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है. इसमें आपको 3 साल तक की सजा और 2 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.
डिजिटल सिक्योरिटी को रहता है खतरा
पाइरेसी वेबसाइट फिल्मों की कॉपी के साथ-साथ मालवेयर, स्पाईवेयर और रैंसमवैयर भी आपके सिस्टम में इंस्टॉल करवा सकती है. ये आपके कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में इंस्टॉल होने के बाद आपको मुसीबत में डाल सकते हैं. ये आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं. इससे आपको भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
पाइरेसी वेबसाइट आपसे फर्जी सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी जुटा सकती है. इससे गैर-कानूनी ट्रांजेक्शन और पैसों से संबंधित धोखाधड़ी के मामले बढ़ सकते हैं.
व्यूइंग एक्सपीरिएंस होता है खराब
पाइरेटेड कॉपी को हमेशा थियेटर में कैमरे या मोबाइल से रिकॉर्ड किया जाता है. इससे वीडियो और ऑडियो क्वालिटी दोनों ही खराब होती है. इससे आपको न तो फिल्म देखने का मजा आएगा और न ही आप फिल्म के डायलॉग साफ आवाज में सुन पाएंगे. इसके अलावा पाइरेसी के कारण फिल्म उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए हमेशा टिकट खरीदकर थियेटर में ही फिल्म देखने का मजा लें.

Video Games खेलने से बढ़ सकता है बच्चों का IQ? स्टडी में हुआ ये खुलासा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -