अगर आप किफायती दाम में छप्परफाड़ डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ढूंढ रहे हैं तो BSNL आपकी यह तलाश पूरी कर रही है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी एक ऐसा प्लान ऑफर करती है, जिसमें ग्राहकों 2TB हाई स्पीड डेटा और फ्री OTT प्लेटफॉर्म्स मिलते हैं. यानी अब न एंटरटेनमेंट की चिंता करनी होगी और न ही एंटरटेनमेंट के दौरान डेटा खत्म होने की. चलिये BSNL के इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं.
BSNL Superstar Premium Plus Broadband Plan
BSNL अपने इस ब्रॉडबैंड प्लान में 150 Mbps हाई-स्पीड के साथ 2000GB डेटा प्रदान करती है. अगर कोई इतना डेटा यूज कर लेता है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है. इसके बाद भी इंटरनेट चलता रहेगा, लेकिन स्पीड कम होकर 10Mbps रह जाएगी. इसके अलावा यूजर्स अनलिमिटेड डाउनलोड का भी फायदा उठा सकेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, इस प्लान के तहत ग्राहकों को फिक्स्ड लाइन कनेक्शन से अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है.
लंबे प्लान के साथ छूट भी दे रही कंपनी
इस प्लान के लिए ग्राहकों को हर महीने 999 रुपये चुकाने होंगे. एक साल के लिए प्लान लेने पर इसके साथ एक महीने का प्लान फ्री मिलेगा. दो साल के प्लान पर यह छूट 3 महीने और 3 साल के प्लान पर 4 महीने हो जाती है. यानी 36 महीने का पैसा देने पर 40 महीने तक इस प्लान का फायदा लिया जा सकता है.
8 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री
इस प्लान में कंपनी 8 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है. इनमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार, लायंसगेट, शेमारू मी, हंगामा, सोनी लिव प्रीमियम और जी5 प्रीमियम आदि शामिल हैं. यानी एक ही प्लान में BSNL अपने ग्राहकों को कॉलिंग से लेकर डेटा और एंटरटेनमेंट की सुविधा दे रही है. यह प्लान लेने के लिए BSNL की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
Social Media अकाउंट खोलने के लिए ऐसे वेरिफाई होगी बच्चों की उम्र, सरकार ने बताया
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News