स्मार्टफोन लवर्स की मौज, पोको ने लॉन्च किए POCO X7 Pro और X7 5G समार्टफोन्स – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
पोको ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स।

Smartphone Launch in India: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको ने भारतीय बाजार में एक नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। पोको की लेटेस्ट सीरीज Poco X7 5G है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स को मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन्स को भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया है। 

अगर आप मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो एक बार Poco X7 सीरीज को चेक आउट कर सकते हैं। पोको हमेशा से ही अपने स्मार्टफोन में एक अलग तरह का डिजाइन देता रहा है। इस बार भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है। पोको ने Poco X7 सीरीज को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस बार काले और पीले रंग का इस्तेमाल किया है। 

Poco X7 5G सीरीज की कीमत

कंपनी ने सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। Poco X7 5G का पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। इसका 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। 

Poco X7 Pro की कीमत की बात करें तो इसका 8GB रैम  और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 27,999 रुपये में और 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। अगर आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो बता दें इसकी सेल 17 जनवरी से शुरू होगी। आप इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। आप इन फोन्स को ICICI बैंक कार्ड पर 2000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे।Poco X7 Pro की सेल 14 जनवरी से शुरू होगी।

Poco X7 5G के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसमें कंपनी ने एमोलेड पैनल दिया है। डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultra का दमदार चिपसेट दिया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP और 8MP का सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Poco X7 Pro 5G के फीचर्स

Poco X7 Pro 5G में 6.73 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें एमोलेड पैनल मिलता है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8400 Ultra
प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में भी कंपनी ने 50+8 मेगापिक्सल सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 6550mAh की बैटरी मिलती है जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -