POCO X7 5G की Sale भारत में शुरू, दमदार फीचर्स वाले फोन पर मिल रहा है धांसू डिस्काउंट – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
पोको के धमाकेदार स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको ने पिछले सप्ताह भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Poco X7 Series को लॉन्च किया था। पोको ने इस सीरीज में दो धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे जिसमें Poco X7 और Poco X7 Pro शामिल थे। आपके लिए अच्छी खबर यह है कि कंपनी ने अब Poco X7 5G को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। 

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें कंपनी ने कम प्राइस रेंज में एक से बढ़कर एक फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा इस फोन पर आप डेली रूटीन वर्क के साथ-साथ आप हैवी टास्क वाले काम भी बेहद आसानी से कर सकते हैं। आइए आपको Poco X7 5G के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Poco X7 5G के वेरिएंट और कीमत

पोको ने Poco X7 5G को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इसमें आपको 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन के बेस मॉडल को 24,999 रुपये पर लिस्ट किया गया है। कंपनी ग्राहकों को इस पर 12 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके बाद आप 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 21,999 रुपये पर खरीद सकते हैं।

इसी तरह Poco X7 5G का 256GB वाला मॉडल फ्लिपकार्ट पर 27,999 रुपये पर लिस्ट किया गया है। इस वेरिएंट पर कंपनी ग्राहकों को 14% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। डिस्काउंट ऑफ के बाद आप इस फोन को 23,999 रुपये पर खरीद सकते हैं।  इस स्मार्टफोन को आप 9 महीने की नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Yellow, Cosmic Silver और Glacier Green कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। 

Poco X7 5G के दमदार फीचर्स

Poco X7 5G में प्लास्टिक बैक पैनल के साथ पेश किया गया है। इसमें आपको इको लेदर बैक फिनिश मिलती है। 
Poco X7 5G में 6.1 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है।
इस स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग के साथ मार्केट में पेश किया गया है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने Mediatek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+8+2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 20MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।
स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5110mAh की बैटरी दी गई है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -