Image Source : इंडिया टीवी
पोको एम7 5जी
POCO M7 Review: चीनी ब्रांड पोको ने पिछले साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में POCO M सीरीज में दो स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में उतारे थे। कंपनी ने अपनी इस सीरीज में लॉन्च हुए दोनों फोन को इस सेगमेंट में सबसे तगड़े फीचर वाला डिवाइस बताया है। POCO M7 सीरीज में लॉन्च हुए POCO M7 Pro को हमने कुछ समय पहले इस्तेमाल किया था। अब इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल को भी हमने कुछ दिन यूज किया है। आइए, जानते हैं यह फोन हमें कैसे लगा है?
POCO M7 भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसे तीन कलर ऑप्शन- मिंट ग्रीन, ओसन ब्लू और सैटिन ब्लू में खरीदा जा सकता है। हमने इसके ओसन ब्लू कलर के 6GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट को यूज किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 10,699 रुपये में आता है।
Image Source : इंडिया टीवीपोको एम7 5जी
POCO M7 5G
पैरामीटर्स
डिस्प्ले
6.88 इंच, HD+
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैन 4 जेन 2
स्टोरेज
8GB रैम + 128GB
बैटरी
5160mAh, 33W USB Type C
कैमरा
50MP डुअल रियर कैमरा, 8MP फ्रंट
OS
Android 14, HyperOS
POCO M7 का डिजाइन और डिस्प्ले
पोको ने अपने इस बजट फोन का लुक इस सीरीज के प्रो मॉडल से अलग रखा है। इसके बैक में सर्कुलर रिंग डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसके बैक पैनल में पॉलीकॉर्बोनेट यानी प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इसके बैक पैनल में कैमरा मॉड्यूल के पास डुअल टोन डिजाइन मिलेगा, जिसमें कैमरा मॉड्यूल के आस-पास का एरिया चमकीली दिखती है।
फोन के फ्रंट में ट्रेडिशनल वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेजल्स दिए गए हैं, नीचे का चिन अन्य तीनों बेजल के मुकाबले ज्यादा मोटा है। नीचे की तरफ USB Type C चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक मिलेंगे। इस फोन में कंपनी ने 3.5mm वाला ऑडियो जैक भी दिया है, जो ऊपर की तरफ लगा है। वहीं, POCO M7 की बाईं तरफ ऊपर में सिम कार्ड स्लॉट मिलता है। वहीं, दाईं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इस बजट फोन का वजन 206 ग्राम है।
Image Source : इंडिया टीवीपोको एम7 5जी
इसमें 6.88 इंच का HD+ रेजलूशन वाला बड़ा डिस्प्ले मिलता है। पोको ने इस फोन में IPS LCD पैनल का यूज किया है, जो 120Hz तक हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हाई रिफ्रेश रेट की वजह से LCD पैनल होने के बावजूद इसमें अच्छी कॉन्टेंट स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक की है। धूप और तेज रोशनी में इसके डिस्प्ले के कॉन्टेंट साफ नहीं दिखते हैं। वहीं, OTT पर वीडियो देखते समय आपको ठीक-ठाक एक्सपीरियंस मिलेगा।
हमने इस फोन पर स्टेंडर्ड रेजलूशन वाले बैटल रॉयल गेम खेलकर देखे। बजट फोन होने के बावजूद इस फोन के डिस्प्ले में गेम खेलते समय लैगिंग महसूस नहीं होती है। ओवरऑल फोन का डिजाइन आपको प्राइस रेंज के मुताबिक ठीक लगेगा। पोको के इस फोन का डिस्प्ले बेसिक यूज के लिए ठीक है।
Image Source : इंडिया टीवीपोको एम7 5जी
POCO M7 5G की परफॉर्मेंस
पोको का यह मिड बजट स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 8GB तक रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन पर आप बेसिक कॉलिंग के साथ-साथ HD क्वालिटी के वीडियो कॉन्टेंट एक्सपीरियंस कर सकते हैं। मल्टी-टास्किंग के दौरान भी फोन का परफॉर्मेंस ठीक रहता है। हालांकि, हमने इसके 6GB रैम वाला वेरिएंट यूज किया है, जिसकी वजह से एक साथ ज्यादा ऐप्स ओपन होने पर यह कभी-कभी हैंग करता है।
यह Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। शाओमी का यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम कई पर्सनलाइज्ड फीचर्स के साथ आता है। ये फीचर्स आपको इस फोन में यूज करने के लिए मिलेंगे। हालांकि, इसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं, जो आपको निराश कर सकते हैं। हालांकि, आप इन प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स को फोन से डिलीट कर सकते हैं। इस फोन के साथ कंपनी 2 साल OS और 3 साल सिक्योरिटी अपडेट देने का ऑफर दे रही है। कंपनी ने इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ AI फीचर्स भी दिए हैं जो Google Gemini पर बेस्ड हैं।
पोको के इस फोन में 5,160mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। पोको के इस फोन को आप एक बार फुल चार्ज करके पूरे दिन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 80 से 85 मिनट का समय लगता है।
Image Source : इंडिया टीवीपोको एम7 5जी
POCO M7 5G का कैमरा
POCO M7 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक और सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा EIS को सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप के साथ एक LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। फोन का कैमरा AI फीचर से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। फोन के कैमरे से आप दिन की रोशनी में ठीक-ठाक तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। वहीं, कम रोशनी में भी फोन के कैमरे से ली गई तस्वीर आपको अच्छी नहीं लगेगी।
हाई रेजलूशन वाली तस्वीर क्लिक करने के लिए आपको आपको कैमरा ऐप में जाकर 50MP वाला मोड सेट करना होगा। स्टैंडर्ड मोड में यह 12.5MP वाले सेंसर से फोटो क्लिक करेगा। फोन से कम रोशनी में तस्वीर लेने के लिए नाइट मोड का भी सपोर्ट मिलता है। हालांकि, कम रोशनी में ली गई तस्वीर ज्यादा जूम करने पर पिक्सलेट होती है। मेन कैमरा से ली गई तस्वीर की क्वालिटी आपको ठीक लगेगी। इसे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए यूज कर सकते हैं। आप इस फोन से बेसिक के साथ-साथ हाई क्वालिटी तस्वीरें भी क्लिक कर सकते हैं। QR कोड स्कैन करके आप ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट भी कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीर भी ठीक लगेगी।
Image Source : FILEपोको एम7 5जी
POCO M7 क्यों खरीदें?
पोको का यह फोन कम कीमत में 5G सपोर्ट ऑफर करता है।
बजट प्राइसिंग के लिहाज से इस फोन की परफॉर्मेंस ठीक है
फोन की बैटरी जबरदस्त है और दिन भर आराम से लास्ट करती है।
POCO M7 क्यों नहीं खरीदें?
यह फोन पुराने Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
इसके अलावा फोन में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स हैं, जिन्हें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से डिलीट कर सकते हैं।
फोन का वजन काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से इसे एक हाथ से यूज करना मुश्किल है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News