10 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ Poco का 5G स्मार्टफोन, Realme, Infinix हुए बैचेन – India TV Hindi

Must Read

Image Source : पोको इंडिया
पोको एम 7 5जी

Poco ने एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए पोको एम7 प्रो का स्टैंडर्ड मॉडल है। पोको का यह सस्ता 5G स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन में 5,160mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को अगले सप्ताह भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पोको का यह फोन Realme, Infinix जैसे ब्रांड के सस्ते 5G स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

POCO M7 5G की कीमत
पोको का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इस फोन का टॉप वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है। इस फोन की पहली सेल इस सप्ताह 7 मार्च को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इसे मिंट ग्रीन, ओसन ब्लू और स्टिन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
POCO M7 5G
कीमत
6GB रैम + 128GB
9,999 रुपये
8GB रैम + 128GB
10,999 रुपये
POCO M7 5G के फीचर्स
इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 720 x 1640 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसके साथ 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
यह फोन 5,160mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे चार्ज करने के लिए 18W USB Type C चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स 5G, 4G, WiFi, Bluetooh 5.0, GPS आदि को सपोर्ट करता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह IP52 रेटेड है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -