अगर आप Paytm इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि कुछ खास ट्रांजैक्शन (जैसे गिफ्ट भेजना, दवाई खरीदना या कोई पर्सनल खर्च) कोई और न देखे, तो अब आपके लिए अच्छी खबर है. Paytm ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘Hide Payment’. इस फीचर की मदद से आप अपने कुछ पेमेंट्स को ऐप की हिस्ट्री से छुपा सकते हैं, यानी ये ट्रांजैक्शन अब दूसरों की नजरों से बच जाएंगे.
क्या है ये ‘Hide Payment’ फीचर?
Paytm का ये फीचर आपको आपके पेमेंट हिस्ट्री पर ज्यादा कंट्रोल देता है. इससे आप उन ट्रांजैक्शनों को छुपा सकते हैं जिन्हें आप प्राइवेट रखना चाहते हैं. ये सुविधा खासकर तब काम आती है जब आप किसी को सरप्राइज गिफ्ट भेज रहे हों, फूड ऑर्डर कर रहे हों या कोई पर्सनल चीज खरीद रहे हों.
कैसे छुपाएं कोई ट्रांजैक्शन?
सबसे पहले अपने फोन में Paytm ऐप खोलिए
‘Balance & History’ वाले सेक्शन में जाइए
जिस ट्रांजैक्शन को छुपाना है, उस पर बाएं (left) स्वाइप कीजिए
अब जो ‘Hide’ का ऑप्शन आएगा, उस पर टैप कर दीजिए
एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, उसमें ‘Yes’ दबाइए.
बस! अब वो ट्रांजैक्शन आपकी हिस्ट्री में नहीं दिखेगा.
दोबारा कैसे दिखाएं छुपाया हुआ ट्रांजैक्शन?
अगर कभी आपको हाइड किया हुआ पेमेंट फिर से देखना हो या वापस हिस्ट्री में लाना हो, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
फिर से “Balance & History” में जाएं
ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें
“View Hidden Payments” का ऑप्शन चुनें
अब आपको अपने फोन का PIN या फिंगरप्रिंट डालकर वेरिफिकेशन करना होगा
यहां आपको आपके छुपाए गए सारे ट्रांजैक्शन दिखेंगे
जिस ट्रांजैक्शन को वापस लाना हो, उस पर बाएं स्वाइप करें और “Unhide” पर टैप करें
क्या नया आया है Paytm में?
Paytm ने हाल ही में कुछ और नए फीचर्स भी लॉन्च किए हैं जो यूजर्स के अनुभव को और आसान और बेहतर बनाते हैं. अब आप QR Widget की मदद से पहले से भी तेजी से स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा, Paytm ऐप के जरिए सीधे अपने UPI अकाउंट का बैलेंस चेक करना भी मुमकिन हो गया है. यही नहीं, आप अपने सभी UPI ट्रांजैक्शनों की स्टेटमेंट अब PDF या Excel फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे खर्च का रिकॉर्ड रखना और भी आसान हो गया है.
Paytm का ये नया फीचर उन लोगों के लिए काफी काम का है जो अपनी पेमेंट डिटेल्स को प्राइवेट रखना चाहते हैं. अब आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन सा ट्रांजैक्शन दिखे और कौन सा नहीं. यह एक और कदम है यूजर की सुविधा और प्राइवेसी को बेहतर बनाने की दिशा में.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News