OPPO Reno 13 Series Launch: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OPPO ने आज अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन रेनो 13 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल उतारे हैं. इसमें रेनो 13 और रेनो 13 प्रो शामिल है. इसके अलावा डिवाइस में कंपनी ने AI फीचर्स के साथ ही 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा भी उपलब्ध कराया है. साथ ही इस फोन का डिजाइन भी काफी यूनिक है. आइए जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से.
OPPO Reno 13 Series Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया हुआ है. लॉन्च इवेंट के साथ ही आज से ओप्पो रेनो 13 सीरीज़ की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है. ओप्पो रेनो 13 सीरीज़ 5जी रेनो 12 सीरीज़ की तरह ही AI फीचर्स पर केंद्रित है. इसमें AI Livephoto, AI Summary, Polish, और अन्य कई AI-आधारित फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. फोन का डिज़ाइन प्रीमियम क्वालिटी का है, जिसमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम, एक ही टुकड़े से बना रियर ग्लास पैनल, और मजबूत कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i शामिल हैं.
Oppo Reno 13 Specifications
इस फोन में 6.83 इंच का एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला पहला फोन है. इनकी मजबूती को ध्यान में रखते हुए फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जो इन्हें डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बनाती है. इसके अलाव इस फोन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये पानी में 10 मीटर की गहराई में भी बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकता है. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया हुआ है. वहीं डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए इसमें 5600mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
Oppo Reno 13 Specifications
इस फोन में 6.83 इंच का AMOLED 1.5K डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला पहला फोन है. इनकी मजबूती को ध्यान में रखते हुए फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जो इन्हें डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बनाती है. कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन पिछली रेनो 12 सीरीज़ से बेहतर और आकर्षक बनाया गया है. इसके प्रो वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल का 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 120x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है. वहीं डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए इसमें 5800mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
कीमत
कीमतों की बात करें तो रेनो 13 सीरीज़ की शुरुआती कीमत ₹37,999 है. रेनो 13 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. इसे कंपनी ने ल्यूमिनस ब्लू और आइवरी व्हाइट जैसे दो रंगों में उतारा है.
वहीं, प्रो मॉडल्स के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये तय की गई है. इसे कंपनी ने ग्रेफाइट ग्रे और लेवेंडर मिस्ट रंग जैसे दो रंगों में पेश किया है.
दिल्ली में 5 फरवरी को होगी वोटिंग! ऐसे चेक करें Voter List में अपना नाम
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News