Oppo Reno 13 का इंतजार खत्म! 16GB रैम, 1TB स्टोरेज के साथ इस दिन होगा लॉन्च – India TV Hindi

Must Read

Image Source : OPPO CHINA
Oppo Reno 13

Oppo Reno 13 Series का इंतजार खत्म हो गया है। ओप्पो की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज जल्द लॉन्च होगी। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro लॉन्च किए जाएंगे। यह सीरीज इस साल लॉन्च हुई Oppo Reno 12 सीरीज को रिप्लेस करेगी। कंपनी ने फोन के कई फीचर्स पहले ही रिवील कर दिए हैं। इसके अलावा फोन का एक हैंड्स ऑन फोटो भी सामने आया है, जिसमें फोन का डिजाइन देका जा सकता है।

इस दिन होगा लॉन्च

Oppo Reno 13 सीरीज को अगले सप्ताह 25 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के साथ-साथ कंपनी Oppo Pad 3 और  Oppo Enco R3 Pro TWS भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन भी कंफर्म किया है। इस सीरीज को बटरफ्लाई पर्पल कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा। इस सीरीज के दोनों फोन का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसा होगा। हालांकि, फोन के हार्डवेयर फीचर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Oppo ने अपनी इस सीरीज को आधिकारिक ई-स्टोर पर लिस्ट कर दिया है। लिस्टिंग के मुताबिक, Reno 13 को 5 स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB रैम + 256GB, 12GB रैम + 512GB, 16GB रैम + 256GB, 16GB रैम + 512GB और 16GB रैम + 1TB में पेश किया जाएगा। फिलहाल यह सीरीज घरेलू मार्केट में लॉन्च की जा रही है। अगले साल की शुरुआत में Reno 13 सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

सामने आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Reno 13 को MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Reno 13 Pro में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया जा सकता है। मीडियाटेक ने फिलहाल इस प्रोसेसर को पेश नहीं किया है। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Reno 13 में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, Reno 13 Pro में 6.83 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -