Oppo जल्द ही एक दमदार फोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी का यह स्मार्टफोन Reno 12 के अपग्रेड मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा. हालांकि, इसका लॉन्च डेट अभी कंफर्म नहीं हो पाया है. Oppo Reno 12 सीरीज की तरह ही इस अपकमिंग सीरीज में दो मॉडल पेश किए जाएंगे. इस फोन के फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं. Oppo के इस फोन में पहले के मुकाबले बेहतर डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने Oppo Reno 13 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म की है. लीक के मुताबिक, ओप्पो की यह सीरीज चीनी बाजार में 25 नवंबर को लॉन्च होगी. इसके भारतीय मार्केट में अगले महीने या फिर 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि, टिप्स्टर के मुताबिक, इसकी लॉन्च डेट में बदलाव किया जा सकता है. Oppo Reno 13 सीरीज के संभावित फीचर्स ओप्पो की इस स्मार्टफोन सीरीज में दो फोन्स Reno 13 और Reno 13 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं. इस सीरीज के दोनों फोन में लगभग एक जैसे फीचर्स सामने आ सकते हैं. हालांकि, लुक और डिजाइन में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस फोन में 6.74 इंच के 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल सकता है. साथ ही फोन का डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है. वहीं, Reno 13 सीरीज में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फोन में 5,900mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है. यह फोन IP65 रेटेड हो सकता है.कैसे होगा रैम और कैमरा सेटअपReno 13 सीरीज में 12GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा. इसमें ट्रिपल कैमरा सपोर्ट मिल सकता है, जिसमें 50MP का मेन और 50MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है. साथ ही साथ फोन के बैक में एक और कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी और कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया जा सकता है.
Free Fire Max Redeem Codes Today: 5 नवंबर 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड! तुरंत उठाएं फायदा
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News