Oppo Find X8 Series Price: ओप्पो आज अपना नया AI फोन Find X8 सीरीज को आज (21 नवंबर) को लॉन्च करने जा रहा है. लंबे समय बाद ओप्पो की प्रीमियम Find X सीरीज इंडियन मार्केट में वापसी कर रही है. इससे पहले भारतीय यूजर्स ने ओप्पो के Find X6 Pro और Find X7 Ultra जैसे ब्रांड शोकेस मॉडल ही देखे हैं. लॉन्च से पहले ओप्पो के नए फोन की कीमत लीक हो गई है. लीक के मुताबिक, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले ओप्पो Find X8 Pro की कीमत यूरोप में EUR 1,199 होगी. वहीं, इंडियन करेंसी में इस फोन की कीमत करीब 1 लाख 7 हजार 150 रुपये हो जाती है. लेकिन भारत में इसके बहुत कम कीमत में लॉन्च होने की संभावना है. ओप्पो Find X8 सीरीज की कीमत चीन में बेची जा रही कीमत से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. यह कीमत 16GB मॉडल के लिए है. लेकिन कंपनी 12GB वैरिएंट की घोषणा भी कर सकती है.
चीन में कितनी होगी Oppo Find X8 सीरीज की कीमतचीन में Oppo Find X8 की कीमत CNY 4,199 यानी लगभग 48,900 रुपये होगी, जबकि, Oppo Find X8 Pro की कीमत CNY 5,299 यानी लगभग 61,700 रुपये होगी. इसके हिसाब से भारत में Oppo Find X8 Pro की कीमत 70,000 रुपये से कम होगी. iQOO 13 और Realme GT 7 Pro को टक्कर देने के लिए ओप्पो के Find X8 मॉडल की कीमत 60,000 रुपये से कम हो सकती है. क्या OnePlus 13 को मिलेगी टक्कर?ओप्पो की तरह वनप्लस भी जल्द ही OnePlus 13 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वनप्लस का नया फोन भी इसी रेंज में मिल सकता है. वहीं, कुछ टेक दिक्कत ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन की तुलना आईफोन से भी कर रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ओप्पो का ये नया फोन यूजर्स को पसंद आता है या नहीं.
WhatsApp में कर दें छोटी सी सेटिंग, छोटे रिचार्ज में भी पूरे दिन चलेगा डेटा, ये स्टेप्स करें फॉलो
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News