लॉन्च से पहले लीक हुई Oppo Find N5 की लाइव फोटो, केवल 4mm मोटाई के साथ होगा सबसे पतला फोल्डेबल!

Must Read

Oppo Find N5 Leaked Image, Specs: फरवरी 2025 में Oppo अपने फोल्डेबल फोन Find N5 को दुनिया के सामने पेश कर सकती है. इस फोन के बारे में काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं. अब पहली बार इस फोन की लाइव इमेज लीक हो गई हैं. इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा. इस फोन के रेंडर्स भी लीक हुए हैं. आइए, इस फोन के लीक फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं. 
Oppo Find N5 के लॉन्च से पहले लाइव इमेज लीक हो गई है. टेक ब्लॉगर फिक्स्ड फोकस डिजिटल की ओर से इसे शेयर किया गया है. इसके अलावा, Weibo पर फोन की एक और इमेज लीक हुई है. इसमें पुराने मॉडल Oppo Find N3 से इसकी तुलना करके दिखाया. अफवाह है कि  Find N5 दुनिया के सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन के रूप में लॉन्च होगा. जबकि फोन में कैमरा मॉड्यूल उतना ही बड़ा होगा जितना कि पुराने मॉडल में देखा गया था. 
कैमरा सेंसर की प्लेसमेंट में हो सकता है बदलाव
लीक इमेज के मुताबिक, कैमरा सेंसर की प्लेसमेंट में यहां कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं. इसकी कैमरा सेंसर प्लेसमेंट वैसी ही कही जा सकती है जैसी कि OnePlus 13 में दी गई है. कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश बॉटम राइट कॉर्नर में दिया गया है. साथ ही ऊपरी राइट कॉर्नर में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा को जगह दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन की मोटाई अनफोल्डेड स्थिति में 4mm हो सकती है. वहीं, फोल्डेबल स्थिति में यह 9mm मोटाई के साथ आ सकता है.
जानें कैसे हैं स्पेसिफिकेशंस 
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लीक्स के मुताबिक, फोन टाइटेनियम बिल्ड के साथ आ सकता है. इसमें IPX8 रेटिंग देखने को मिलेगी. फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकता है. इसमें 5,700mAh की बैटरी 50W मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकती है. फोन में 2K रिजॉल्यूशन मिल सकता है. यह 50MP मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ आ सकता है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम फीचर मिल सकता है. 

मोइबल यूजर्स No Signal पर भी कर सकेंगे कॉल और डेटा का इस्तेमाल, ऐसे मिलेगी हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -