Image Source : FILE
ओप्पो ए5 प्रो
Oppo ने iPhone 16 Pro की तरह दिखने वाला तगड़ा फोन लॉन्च कर दिया है। चीनी ब्रांड का यह स्मार्टफोन Oppo A5 Pro के नाम से पेश किया गया है। इस फोन में 5,800mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह IP68, IP69, IP66 रेटिंग के साथ आता है, जिसकी वजह से फोन धूल-मिट्टी, पानी में डूबने आदि से खराब नहीं होता है।
Oppo A5 Pro को इंडोनेशिया में पेश किया गया है। कंपनी का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत IDR 30,99,000 (लगभग 16,300 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट IDR 34,99,000 (लगभग 18,400 रुपये) में आता है। ओप्पो के इस फोन को मोचा चॉकलेट, मॉस ग्रीन और सिल्क ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।
Oppo A5 Pro के फीचर्स
ओप्पो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी का यह फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सटेंड किया जा सकता है।
इस फोन में 6.67 इंच का HD+डिस्प्ले दिया गया है। फोन में LCD स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस फोन का डिस्प्ले 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i मिलता है।
Oppo A5 Pro के बैक में डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश लाइट दी गई है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में AI GameBoost, AI LinkBoost जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, यह डुअल स्टीरियो स्पीकर्स को सपोर्ट करता है।
ओप्पो के इस फोन में 5,800mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में 45W SuperVOOC वायर्ड USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS पर काम करता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News