OpenAI ने ChatGPT लॉन्च कर तहलका मचा दिया था. अब कंपनी इसमें एक और शानदार फीचर जोड़ सकती है. अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो जल्द ही ChatGPT में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर यूजर अपनी पसंद का वीडियो भी जनरेट कर सकते हैं. बता दें कि अभी कंपनी का टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल केवल सोरा की वेबसाइट पर मौजूद है. जल्द ही इसे ChatGPT में इंटीग्रेट किया जा सकता है. इसके बाद यूजर्स अपने सवालों के जवाब के साथ-साथ इस चैटबॉट से वीडियो भी जनरेट करवा सकेंगे.
कंपनी के अधिकारी ने दिए संकेत
OpenAI ने शुक्रवार को संकेत दिए हैं कि वह अपने टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल सोरा को ChatGPT में इंटीग्रेट करने की योजना बना रही है. सोरा के प्रोडक्ट हेड रोहन सहाय ने कहा कि इस दिशा में काम किया जा रहा है. अभी तक इस बारे में कोई समयसीमा सामने नहीं आई है, लेकिन सहाय ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा सकता है ताकि यूजर वीडियो भी जनरेट कर सके. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसमें यूजर्स को सोरा की वेबसाइट के मुकाबले कम कंट्रोल मिलेंगे.
इसलिए अलग प्रोडक्ट के तौर पर आया था सोरा
सहाय ने कहा कि सोरा को इसलिए अलग प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया था ताकि ChatGPT को जटिल होने से बचाया जा सके. अब इस क्षेत्र में मुकाबला लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में AI चैटबॉट में वीडियो जनरेशन टूल को शामिल कर OpenAI आगे निकल सकती है. इसके साथ ही अधिक यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने के लिए राजी किया जा सकता है.
चीनी कंपनियों ने कड़ा किया मुकाबला
पिछले कुछ समय से चीनी कंपनियां एक के बाद एक शानदार AI मॉडल लॉन्च कर रही है. इससे OpenAI समेत अमेरिकी कंपनियों की नींद उड़ी हुई है. चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने अमेरिकी कंपनियों की तुलना में बेहद सस्ता एआई मॉडल लाकर तहलकता मचा दिया था. अब दूसरी चीनी कंपनियां भी दमदार एआई मॉडल ला रही हैं.
स्कैमर्स की चाल में बुरा फंसा बुजुर्ग, CBI अफसर बनकर ठग लिए लाखों, Scam से खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News