Image Source : FILE
चैटजीपीटी ओपनएआई
ChatGPT वाली कंपनी अपने यूजर्स के लिए खास तैयारी कर रही है। OpenAI आने वाले समय में चैटजीपीटी इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए लाइफटाइम सब्सक्रिपिशन प्लान लॉन्च कर सकती है। इस प्लान में एक बार सब्सक्रिप्शन लेने यूजर्स को चैटजीपीटी की प्रीमियम सर्विस पूरे लाइफटाइम के लिए फ्री मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स के लिए कम ड्यूरेशन वाले सब्सक्रिप्शन प्लान की भी तैयारी की जा रही है।
स्ट्रिंग कोड में सामने आई जानकारी
सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैट जीपीटी ऐप के स्ट्रिंग कोड्स में AI चैटबॉट के वीकली और लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में पता चला है। सेन फ्रैंसिस्को बेस्ड AI फर्म ने हालांकि, फिलहाल इस सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है। पिछले साल दिसंबर 2024 में कंपनी ने एक मंथली प्रो सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा की थी, जिसके लिए यूजर्स से 200 डॉलर यानी लगभग 17,000 रुपये महीना चार्ज किया जाता है।
M1Astra नाम के टिप्स्टर ने X पर इस स्ट्रिंग कोड के बारे में पोस्ट किया है। फिलहाल यूजर्स को Plus प्लान के तौर पर मंथली और एनुअल प्लान ऑफर किया जाता है, जिसके लिए 20 डॉलर यानी लगभग 1700 रुपये महीने का खर्च आता है। हालांकि, स्ट्रिंग कोड्स में केवल वीकली और लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन प्लान की डिटेल्स मिली है।
लाइफटाइम प्लान
फिलहाल कोई भी कंपनी यूजर्स के लिए लाइफटाइम प्लान ऑफर नहीं करती है। ऐसे में ओपनएआई अपना यूजरबेस बढ़ाने के लिए यह नया दांव खेल सकता है। वहीं, वीकली प्लान की बात करें तो यह भी रियलिस्टिक लगता है। कंपनी अपने यूजर्स को कम बजट में अपने AI टूल्स के प्रीमियम फीचर्स एक्सपीरियंस करने के लिए ऑफर कर सकती है। इस तरह से यूजर्स को इस टूल को एक्सप्लोर करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
ChatGPT को फिलहाल Google Gemini, Grok, DeepSeek जैसे AI प्लेटफॉर्म्स से चुनौती मिल रही है। 2022 में ओपनएआई ने जब इस टूल को लॉन्च किया था उस समय कोई भी कंपीटिशन नहीं था। यह जेनरेटिव एआई टूल लॉन्च के बाद ही यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो गया था।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News