OnePlus Open 2 में वायरलेस चार्जिंग समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स, कब होगा लॉन्च?

Must Read

OnePlus Open 2 specs leak: वनप्लस ओपन के सक्सेसर को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. वनप्लस ओपन को लॉन्च हुए एक साल से अधिक का समय हो गया है और अब इसे अपडेट करने पर ध्यान दिया जा रहा है. लीक्स में कहा गया है कि Oppo Find N5 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में OnePlus Open 2 के तौर पर रीब्रांड कर बेचा जाएगा. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ताजा लीक्स में इसके अनुमानित फीचर्स के बारे में भी बताया गया है.
टेस्टिंग के चरण में पहुंच गया है फोन
एक लीकर के मुताबिक, Oppo Find N5 टेस्टिंग के चरण में पहुंच गया है. इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है. इससे फोल्डेबल फोन की स्पीड और एफिशिएंसी बेहतर होगी. नए बदलाव के तौर पर इसमें वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है. वनप्लस ओपन में यह फीचर मिसिंग था. नए फोन में वायरलेस चार्जिंग देकर कंपनी इसे ग्राहकों के लिए और आकर्षित बना रही है.
नए मॉडल में मिलेगी बेहतर ड्यूरेबिलिटी और बैटरी
इस बार कंपनी ड्यूरेबिलिटी पर भी काम कर रही है और नया मॉडल वाटर रजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग के साथ आ सकता है. ऐसे भी कयास हैं कि इसमें एंटी-फॉल बॉडी स्ट्रक्चर दिया जा सकता है. ताकि अगर फोन हाथ से छूट जाए तो इसे नुकसान न हो. मौजूदा मॉडल की तुलना में नया मॉडल हल्का और पतला होने की उम्मीद है. नए मॉडल में पहले से अधिक दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है. 
नए मॉडल के कैमरा सेटअप में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. अगर लीक्स की मानें तो इसमें 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. यह फोन अगले साल की पहली तिमाही में चीन में लॉन्च हो सकता है. इसके बाद इसे भारत समेत अन्य मार्केट में उतारा जाएगा.

Smartphone Under 10K: सस्ते दामों में खरीदें ये स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -