लॉन्च से पहले लीक हो गए OnePlus Open 2 के फीचर्स! जानें कैसे होगा डिजाइन

Must Read

OnePlus Open 2: OnePlus का अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन, OnePlus Open 2 जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इस फोन के लीक हुए विवरणों ने इसके कई नए और बेहतरीन अपग्रेड्स का खुलासा किया है. OnePlus Open 2 में नया और आकर्षक डिजाइन होगा, जिसमें बड़ा, गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल और 10mm से पतला स्लिम प्रोफाइल शामिल होगा. इसके साथ ही, फोन के पिछले हिस्से पर कर्व्ड किनारे इसे और अधिक प्रीमियम लुक देंगे. इस बार OnePlus Open 2 को IPX8 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा, जो इसे पूरी तरह वॉटरप्रूफ बनाता है. यह पिछले मॉडल की IPX4 रेटिंग के मुकाबले एक बड़ा सुधार है.
परफॉर्मेंस और हार्डवेयर
OnePlus Open 2 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा, जो इसे उच्च प्रदर्शन क्षमता प्रदान करेगा. साथ ही, यह स्मार्टफोन 16GB तक रैम और 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा.

Here’s your first look at the upcoming OnePlus Open 2- 8-inch “2K” LTPO OLED folding screen- 6.4-inch cover display- Snapdragon 8 Elite- 16GB of RAM and up to 1TB of storage- 50 MP main camera, 50 MP ultrawide, 50 MP telephoto- 2 selfie cameras (32 MP and 20 MP)- 5,900… pic.twitter.com/aoHgj5YDdk
— Featurverse (@featurverse) December 29, 2024

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 8-इंच का LTPO मेन स्क्रीन होगा, जो 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसके अलावा, 6.4-इंच की AMOLED कवर स्क्रीन भी दी जाएगी, जो इसे शानदार व्यूइंग अनुभव प्रदान करेगी.
कैमरा और बैटरी
OnePlus Open 2 में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और दो सेल्फी कैमरे (32MP और 20MP) दिए जाएंगे. बैटरी के मामले में, यह फोन 5,900mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आएगा, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Rivals
OnePlus Open 2 के लॉन्च से जुड़ी अफवाहें इसे 2024 के अन्य प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, खासतौर पर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाले डिवाइसों के साथ सीधे मुकाबले में खड़ा कर रही हैं. उन्नत डिजाइन और फीचर्स के साथ, यह फोन फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में एक अलग पहचान बनाने की तैयारी में है. OnePlus Open 2 अपने बेहतरीन डिजाइन, प्रदर्शन और नई तकनीकों के कारण उपयोगकर्ताओं के लिए एक प्रीमियम अनुभव लाने वाला है.

अब इंसानों की भावना भी समझ पाएंगे Robot, सिर्फ छूने से लगा लेंगे फीलिंग का पता, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -