OnePlus Nord CE3 Lite 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस के फोन्स को बाजार में काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप कम बजट में बेहतरीन फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिला है. आप इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
डिस्काउंट ऑफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट पर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की मौजूदा कीमत 19,999 रुपये है. लेकिन फिलहाल इस पर 25% का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर सिर्फ 14,877 रुपये हो गई है. इसके अलावा अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको अतिरिक्त 5% का कैशबैक मिल जाएगा.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के फीचर्स
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
कैमरा सेटअप
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है. बता दें कि वनप्लस के इस फोन को रियलमी का 12एक्स 5जी (Realme 12X 5G) स्मार्टफोन सीधी टक्कर देता है. यह फोन भी एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है.
iQOO Z7 5G
कंपनी का ये स्मार्टफोन काफी शानादार माना जाता है. इस फोन में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा डिवाइस में 6/8GB रैम के साथ ही 128GB स्टोरेज मिलता है. पावर के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने फोन में 64MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
Free Fire Max: 5 ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स, जो आपको बना देंगे इस गेम के प्रो मैक्स गेमर
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News