Oppo और OnePlus के Smartphones में दिखेगा बदलाव, आ सकता है iPhone 16 जैसा यह फीचर, जानें डिटेल

Must Read

OnePlus और Oppo के आगामी फ्लैगशिप डिवाइस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वनप्लस अपने आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को एक मल्टी-पर्पज बटन से रिप्लेस करने जा रही है. नई बटन आईफोन 16 में मिलने वाली एक्शन बटन से प्रेरित होगी. अलर्ट स्लाइडर वनप्लस की पहचान रहा है और 2014 से लगातार कंपनी के डिवाइस में यह देखने को मिला है. अब इसे एक नई बटन से रिप्लेस किया जा सकता है. आइए, पूरी खबर जानते हैं.
इन फंक्शन के साथ आ सकती है एक्शन बटन
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की मानें तो वनप्लस और ओप्पो नई एक्शन बटन को रुबिक्स क्यूब की नाम दे सकती है. इसमें यूजर्स को डिवाइस म्यूट करने के अलावा और भी फंक्शनलिटी मिलने की उम्मीद है. इस बटन को फ्लैश को ऑन करने, कैमरा ऐप लॉन्च करने और स्क्रीनशॉट आदि लेने के लिए भी यूज किया जा सकेगा. अलर्ट स्लाइड की तुलना में यह बटन कई फंक्शन को सपोर्ट करेगी. अलर्ट स्लाइड केवल साइलेंट, वाइब्रेट और नॉर्मल मोड जैसे नोटिफिकेशन प्रोफाइल को स्विच करने में काम आता है.
इस फोन में सबसे पहले मिलेगी रुबिक्स क्यूब की
बताया जा रहा है कि Oppo Find X8 Ultra में सबसे पहले रुबिक्स क्यूब की मिल सकती है. यह स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है. कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा. कैमरा के लिए कंपनी हैसलब्लेड के साथ कॉलेब कर सकती है. इस फोन के बाद OnePlus 14 में भी यह बटन दी जा सकती है. आगे चलकर कंपनी के अन्य नए स्मार्टफोन में भी इस फीचर को शामिल किया जा सकता है.
अलर्ट स्लाइडर न देने पर हुई थी कंपनी की आलोचना
यह पहली बार नहीं है, जब वनप्लस ने अलर्ट स्लाइडर हटाने की कोशिश की है. कंपनी ने OnePlus 10T स्मार्टफोन को अलर्ट स्लाइडर के बिना लॉन्च किया था. यह बदलाव यूजर्स को पंसद नहीं आया था और सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे लेकर निराशा जाहिर की थी.

PVR को तय समय से ज्यादा विज्ञापन दिखाने पड़े महंगे, लगा एक लाख रुपये का जुर्माना, जानें मामला

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -