OnePlus ला रहा 6000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कई फीचर्स आए सामने – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
OnePlus Ace 5

OnePlus 13 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। वनप्लस का यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। अब कंपनी एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को कंपनी चीनी बाजार में पेश करने जा रही है। वनप्लस का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Ace 3 का अपग्रेड मॉडल होगा, जिसे साल की शुरुआत में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में OnePlus 12R के नाम से लॉन्च किया गया है।

OnePlus Ace 5 को भी ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13R के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं। चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने वनप्लस के इस फोन के मुख्य फीचर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर रिवील किया है। फोन का लुक और डिजाइन OnePlus 13 की तरह होगा। वहीं, इसके फीचर्स OnePlus 12 की तरह हो सकते हैं।

मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

DCS के मुताबिक, OnePlus Ace 5 को चीन में 6.78 इंच के X2 8T LTPO 2D डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। वनप्लस के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 8MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर मिलेगा। यह फोन 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है।

इस स्मार्टफोन को भारत में OnePlus 13R के नाम से लॉन्च किया जाएगा, जो साल की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus 12 का ट्विक्ड वर्जन होगा। इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। वनप्लस का यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ आएगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -