Image Source : FILE
वनप्लस 15 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
OnePlus 13s को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है। वनप्लस का यह फोन OnePlus 13 का कॉम्पैक्ट मॉडल है। इस फोन के लॉन्च से पहले वनप्लस के अगले फोन OnePlus 15 की डिटेल सामने आ गई है। इस फोन में OnePlus 13 के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। लीक के मुताबिक, वनप्लस अपने नंबर सीरीज में 13 के बाद 14 की बजाय 15 लॉन्च करने की तैयारी में है।
OnePlus 15 के फीचर्स (संभावित)
चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 15 के बारे में जानकारी शेयर की है। यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के 1.5K LTPO डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही, इसमें 50MP का पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। फोन के कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन भी वनप्लस 13 की तरह हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर मिल सकता है।
साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए OnePlus 13 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 2K रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन अल्ट्रा-सिम बेजल के साथ आता है। कंपनी अपने अपकमिंग फोन में भी बेजललेस डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है। OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है और यह 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। अपकमिंग फोन के स्टोरेज से लेकर बैटरी तक में अपग्रेड देखने को मिलेगा।
OnePlus 13 में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है। अपकमिंग फोन में इससे बड़ी बैटरी दी जा सकती है। कंपनी इसमे सिलिकॉन-नैनो स्टैक बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है। यह फोन भी IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आ सकती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News