OnePlus के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अगले फ्लैगशिप फोन OnePlus 13T को लेकर जोरो-शोरों से चर्चाएं चल रही हैं. लोग OnePlus के नए फोन को खरीदने के लिए या उसके लुक के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. इस बीच एक लीक हुई वीडियो में इसके डिजाइन की झलक मिली है.
हालांकि अभी तक इस फोन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ताजा लीक में इस फोन का डिजाइन पहली बार पूरी तरह से दिख गया है और लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और एक्साइटेड भी!
कैसा है OnePlus 13T का नया लुक?
लीक हुई वीडियो में OnePlus 13T का डिजाइन काफी हटकर नजर आया. पहले जहां इसके कैमरा मॉड्यूल को लेकर अलग-अलग बातें हो रही थीं, वहीं अब साफ हो गया है कि इसका कैमरा सेटअप चौकोर (स्क्वायर) शेप में होगा. फोन में तीन कैमरे दिखे हैं, जिनमें से दो 50MP सेंसर हो सकते हैं, एक प्राइमरी कैमरा और एक 2X टेलिफोटो लेंस. तीसरा कैमरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस हो सकता है.
फोन का वजन और बैलेंसिंग भी बना चर्चा का विषयवीडियो में एक शख्स इस फोन को अपनी उंगली पर बैलेंस करता दिखा, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन का वजन बहुत ही बढ़िया तरीके से मैनेज किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी जा सकती है, लेकिन फिर भी फोन भारी महसूस नहीं होगा. यही वजह है कि कई लोग इसे लंबे समय तक हाथ में पकड़ने में आसानी महसूस करेंगे.
नए जमाने की बैटरी टेक्नोलॉजीOnePlus 13T में सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस नई तकनीक की मदद से बड़ी बैटरी को छोटे और पतले डिजाइन में फिट किया जा सकता है. इसी टेक्नोलॉजी की वजह से फोन को स्लिम और पावरफुल दोनों बनाया जा रहा है.
अलर्ट स्लाइडर की जगह एक नया बटन!OnePlus यूजर्स को अब तक मिलने वाला अलर्ट स्लाइडर इस बार शायद न दिखे. उसकी जगह कंपनी iPhone जैसे एक्शन बटन को लाने की सोच रही है, जिसे यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकेंगे – जैसे साइलेंट मोड, कैमरा ओपन करना या कोई और फंक्शन.
आखिर क्या खास है OnePlus 13T में?
नया स्क्वायर कैमरा सेटअप
दो 50MP कैमरे (प्राइमरी + टेलीफोटो)
सिलिकॉन कार्बन बैटरी (6000mAh संभावित)
हल्का और बैलेंस डिजाइन
नया कस्टमाइजेबल एक्शन बटन
हालांकि कंपनी ने अभी तक OnePlus 13T को लेकर कोई पक्की घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स से इतना जरूर लग रहा है कि OnePlus एक बार फिर गेम बदलने की तैयारी में है.
OnePlus के अलावा इन फोन में भी है 50MP कैमरे
Motorola Edge 50 Ultra- इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 64MP का 3X टेलिफोटो लेंस है, जो 100X सुपर जूम क्षमता के साथ आता है. फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है, और यह Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है.
Motorola Edge 50- इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 10MP का 3X टेलिफोटो लेंस है. फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है और यह Snapdragon 7 Gen 1 AE प्रोसेसर पर चलता है. बैटरी 5,000mAh की है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसकी कीमत ₹27,999 है.
Vivo X100 Ultra- इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 200MP का टेलिफोटो लेंस है, जो 20X तक का जूम ऑफर करता है. फोन में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है और यह Snapdragon प्रोसेसर पर चलता है. बैटरी 5,500mAh की है जो 80W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News