Image Source : FILE
वनप्लस 13 बनाम वनप्लस 13T
OnePlus 13 सीरीज में कंपनी नए एक और फोन लॉन्च कर दिया है। चीनी ब्रांड ने इस फोन को OnePlus 13T के नाम से उतारा है। फोन को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन में भी OnePlus 13 की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, फोन में कई फ्लैगशिप फीचर्स मिलते हैं। वनप्लस का यह लेटेस्ट फोन OnePlus 13 से कितना अलग है, आइए जानते हैं…
OnePlus 13 Vs OnePlus 13T
फीचर्स
OnePlus 13
OnePlus 13T
डिस्प्ले
6.82 इंच
6.32 इंच
प्रोसेसर
स्नैपड्रैगन 8 एलीट
स्नैपड्रैगन 8 एलीट
स्टोरेज
16GB रैम, 1TB
16GB रैम, 1TB
OS
एंड्रॉइड 15
एंड्रॉइड 15
बैटरी
6000mAh
6260mAh
चार्जिंग
100W वायर्ड, 50W वायरलेस
80W वायर्ड
रियर कैमरा
50MP + 50MP
50MP + 50MP + 50MP
फ्रंट कैमरा
32MP
16MP
कीमत
69,999 रुपये से शुरू
39,000 रुपये
OnePlus 13 से कितना अलग है OnePlus 13T?
OnePlus 13 और OnePlus 13T में एक ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस के ये दोनों फोन 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज वाले फीचर्स के साथ आते हैं। इन दोनों फोन की बैटरी, डिस्प्ले, कैमरा, डिजाइन आदि में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। OnePlus 13T में OnePlus 13 के मुकाबले बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन 6,260mAh की बैटरी के साथ आता है। हालांकि, चार्जिंग की बात करें तो OnePlus 13 में 100W वायर्ड के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। वहीं OnePlus 13T में 80W वायर्ड चार्जिंग मिलता है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलेगा।
OnePlus 13T में OnePlus 13 के मुकाबले छोटी स्क्रीन मिलती है। यह फोन 6.32 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, OnePlus 13 में 6.82 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। ये दोनों फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। OnePlus 13T में 50MP के दो कैमरे बैक में मिलते हैं। वहीं, OnePlus 13 के बैक में 50MP वाले तीन कैमरे मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 13 में 32MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, OnePlus 13T में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News