Image Source : ONEPLUS.IN
वनप्लस 13
OnePlus 13 और OnePlus 13R आज यानी 7 जनवरी 2025 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के ये दोनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 12 और OnePlus 12R का अपग्रेड वर्जन होगा। वनप्लस 13 को पिछले साल चीनी बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, OnePlus 13R को भी चीन में OnePlus Ace 5 के नाम से लॉन्च किया जा चुका है। वनप्लस 13 में Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ और कई तगड़े फीचर्स दिए जाएंगे। वनप्लस के इन दोनों फोन की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
OnePlus 13 सीरीज को आज रात 9 बजे भारतीय समय के अनुसार लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल और Amazon की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। वनप्लस 13 सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए एक्सक्लूसिविली बेचा जाएगा।
कितनी होगी कीमत?
OnePlus 13 की कीमत 70 हजार रुपये के करीब हो सकती है। पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 12 की शुरुआती कीमत 66,999 रुपये थी। वहीं, OnePlus 13R की कीमत भी 50 हजार रुपये से कम हो सकती है। OnePlus 12R को 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। वनप्लस की यह सीरीज IP69, IP68 जैसे वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
OnePlus 13, OnePlus 13R के फीचर्स (संभावित)
वनप्लस 13 सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले की जगह फ्लैट एज डिजाइन वाला AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। वनप्लस ने हाल ही में यह दावा किया है कि उनके डिवाइस में अगर किसी तरह की ग्रीन लाइन वाली दिक्कत आती है, तो कंपनी इसे फ्री में रिप्लेस करेगी। इसके अलावा कंपनी ने पिछले साल की तरह ही सर्कुलर कैमरा डिजाइन रखा है। इस साल लॉन्च होने वाले इन दोनों डिवाइस के बैक में कैमरा बंप नहीं होगा और ये वीगन लेदर और ग्लास बैक पैनल के साथ आएंगे।
OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, OnePlus 13R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये दोनों फोन 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकते हैं। इसके अलावा इनमें Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 दिया जा सकता है। कंपनी अपने इन दोनों फोन के लिए तीन साल OS और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर सकती है।
इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। OnePlus 13 में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। वहीं, OnePlus 13R में 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है।
OnePlus 13 सीरीज के दोनों फोन 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। OnePlus 13 में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग मिल सकता है। वहीं, OnePlus 13R में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News