Image Source : फाइल फोटो
OnePlus 13 Mini को कंपनी जल्द ही मार्केट में उतार सकती है।
प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी के तौर पर गिनी जाने वाली कंपनियों में शामिल वनप्लस के फैंस के लिए गुड न्यूज है। वनप्लस जल्द ही अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में OnePlus 13 को लॉन्च किया था अब कंपनी जल्द ही इसका एक कॉन्पैक्ट वेरिएंट OnePlus 13 Mini को पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन में पॉवर बैंक जैसी बड़ी बैटरी मिल सकती है।
OnePlus 13 Mini को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। अगर आप एक छोटा और स्टाइलिश स्मार्टफोन चाहते हैं तो यह आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। वनप्लस के इस कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स मिल सकते हैं।
नए स्मार्टफोन में मिलेगी बड़ी बैटरी
OnePlus 13 Mini को लेकर लेटेस्ट लीक्स में यह पता चला है कि इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसका मतलब यह है कि अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग या फिर बहुत ज्यादा ब्राउजिंग करते हैं तो आपको बैटरी खत्म होने की टेंशन नहीं होने वाली है। आप सिर्फ एक बार फुल चार्ज करके बड़े ही आराम से पूरे दिन का काम निकाल सकते हैं।
आपको बता दें कि OnePlus 13 में कंपनी ने 6.82 इंच की डिस्प्ले दी थी, लेकिन वहीं अपकमिंग स्मार्टफोन छोटे डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च हो सकता है। फेमस टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo ने पोस्ट करके बताया कि OnePlus 13 Mini में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। लीक्स की मानें तो 2025 के दूसरी छमाही में वनप्लस और ओप्पो दोनों ही 6000 से लेकर 6500mAh की बैटरी के साथ अपने कुछ स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकते हैं।
दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा सेटअप
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी OnePlus 13 Mini को कुछ मार्केट में OnePlus 13T के नाम से लॉन्च कर सकती है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ LTPO OLED पैनल वाली बेजेल्स लेस डिस्प्ले दी जा सकती है। कंपनी परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 2x वर्टिकल जूम का सपोर्ट मिल सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News