धूल खा रहा पुराना स्मार्टफोन? अब बनाएं CCTV, म्यूजिक प्लेयर और बच्चों का लर्निंग डिवाइस, जानिए

Must Read

अक्सर हम जैसे ही नया स्मार्टफोन लेते हैं, पुराना वाला अलमारी या किसी दराज में जाकर आराम फरमाने लगता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपका वही पुराना फोन आज भी आपके बड़े काम आ सकता है? जी हां, अगर उसका टच और कैमरा ठीक-ठाक काम कर रहा है तो आप उसे कई कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं. न तो उसे बेचने की झंझट और न ही बेकार पड़ा रहने की टेंशन. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे आसान और मजेदार तरीके जिनसे आप पुराने फोन को फिर से नई जिम्मेदारी दे सकते हैं.
घर की निगरानी के लिए बना लें मिनी सीसीटीवी
अगर आपके पास पुराना फोन है और उसमें कैमरा ठीक से चलता है, तो आप उसे होम सिक्योरिटी कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. बस जरूरत है एक छोटे से फोन स्टैंड की और वाई-फाई कनेक्शन की. इसके बाद आपको Play Store से Alfred, IP Webcam जैसे फ्री ऐप्स डाउनलोड करने हैं. ये ऐप्स न केवल लाइव वीडियो दिखाते हैं, बल्कि किसी भी हलचल पर अलर्ट भी भेजते हैं. आप अपने नए फोन से कभी भी पुराने फोन की लाइव फुटेज देख सकते हैं. यह तरीका खासतौर पर तब काम आता है जब आप ऑफिस या ट्रैवल पर हों और घर पर बच्चे या बुजुर्ग हों.
बच्चों के लिए बनाएं एक सेफ लर्निंग डिवाइस
बच्चों को पढ़ाई और गेम के लिए स्मार्ट डिवाइस की जरूरत तो होती है, लेकिन हर बार उन्हें अपना नया फोन देना रिस्की हो सकता है. ऐसे में पुराना फोन एकदम परफेक्ट सॉल्यूशन है. उसे फैक्ट्री रीसेट कर दें और उसमें सिर्फ शैक्षणिक ऐप्स जैसे YouTube Kids, BYJU’S, या Khan Academy Kids डाल दें. साथ ही पैरेंटल कंट्रोल ऑन कर दें ताकि बच्चा किसी गलत ऐप या साइट तक न पहुंच सके. चाहें तो एक अलग Gmail अकाउंट भी सिर्फ इस डिवाइस के लिए बना सकते हैं.
अपने पुराने फोन को बना दें म्यूजिक स्टेशन
अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं तो पुराना फोन आपकी म्यूजिक मशीन बन सकता है. बस उसमें Spotify, Gaana या JioSaavn जैसे ऐप्स इंस्टॉल करें और अपने पसंदीदा गाने डाउनलोड करके रख लें. इसके बाद आप उसे ब्लूटूथ स्पीकर से कनेक्ट करें और बिना कॉल-संकेत के रुकावट के म्यूजिक का मजा लें. आप चाहे तो कार में भी इस फोन को लगा सकते हैं, जिससे ड्राइव करते वक्त म्यूजिक एंटरटेनमेंट बना रहे. कुछ ऐप्स की मदद से आप देश-विदेश के रेडियो स्टेशन भी सुन सकते हैं.
छोटे काम, बड़ा फायदा
पुराने फोन को एकदम नया जीवन देने के लिए आपको कोई बड़ी टेक्नोलॉजी सीखने की जरूरत नहीं है. बस थोड़ी सी सेटिंग, कुछ आसान ऐप्स और थोड़ा क्रिएटिव सोच और फिर वही पुराना फोन जो कभी आपके लिए खास था, अब दोबारा किसी नए रोल में आपकी मदद करेगा.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -