Last Updated:April 13, 2025, 17:59 ISTअगर आप AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज खरीद डालें. क्योंकि ऐसी डील शायद ही फिर मिले. Voltas के 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी पर 50 फीसदी की छूट मिल रही है.Voltas के 1.5 टन वाले एसी पर धांसू ऑफर आया हैहाइलाइट्सVoltas के 1.5 टन AC पर 50% की छूटअमेजन पर आज ही के लिए विशेष डील33,990 रुपये में उपलब्ध, EMI विकल्प भीनई दिल्ली. गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और लोगों ने अपने घरों में एसी चलानी भी शुरू कर दी है. अगर आप अभी भी एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज सही समय है AC को सस्ते में खरीदने के लिए. दरअसल अमेजन पर वोल्टास का 1.5 टन वाला 3 इन 1 इंवर्टर एसी 50 फीसदी छूट पर मिल रहा है. ये डील आज तो दिख रही है, लेकिन ये कल भी रहेगी इसकी गैरेंटी नहीं है. क्योंकि ये अमेजन के डील ऑफ द डे में ऑफर आया है.
Voltas के 1.5 टन वाले इंवर्टर स्प्लिट एसी की कीमत वास्तव में ₹67,990 है. लेकिन 50% डिस्काउंट के बाद कीमत ₹33,990 हो गई है. इसके अलावा अमेजन 3000 रुपये का बैंक ऑफर भी दे रहा है. आप 1530 रुपये की ईएमआई पर भी एसी खरीद सकते हैं.
Voltas AC पर मिल रही 50 फीसदी छूट
क्या है इसमें खासइन्वर्टर कंप्रेसर के साथ स्प्लिट एसी: परिवर्तनशील गति वाला कंप्रेसर जो हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करता है. अलग-अलग कूलिंग जरूरतों के लिए 4 कूलिंग मोड दिए गए हैं.कैपसिटी : ये एसी 1.5 टन का है. यानी मध्यम आकार के कमरों (111 से 150 वर्ग फीट) के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. 52 डिग्री सेल्सियस पर भी हाई एम्बिएंट कूलिंग देता है.एनर्जी रेटिंग: एनर्जी एफिशिएंसी के मामले में इस एसी को 3 स्टार मिले हैं.सालाना ऊर्जा खपत: साल में 975.26 kWh/वर्ष खर्च कर सकता है.ISEER वैल्यू : 3.81
वारंटी: प्रोडक्ट पर 1 साल का , कंप्रेसर पर 10 साल और PCB पर 5 साल की वारंटी है.
कॉपर कंडेनसर: AC में कॉपर कंडेनसर लगा है. यानी बार-बार रखरखाव की जरूरत नहीं होगी और ये बेहतर हीट ट्रांसफर सुनिश्चित करता है. इसमें जंग लगने का डर नहीं होता.Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 13, 2025, 17:55 ISThometechVoltas के 3 इन 1 इंवर्टर AC पर मिल रही 50% की छूट, बस आज ही के लिए है Deal
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News