Last Updated:March 10, 2025, 16:34 ISTNothing Phone 3a की सेल कल 11 मार्च से शुरू होने वाली है और आप इसे Nothing Phone 2a के दाम पर ही खरीद सकते हैं. यहां जानिये कैसे nothing phone 3a की सेल 11 मार्च से शुरू होने वाली है. हाइलाइट्सNothing Phone 3a की सेल 11 मार्च से शुरू होगी.फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone 3a को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं.एचडीएफसी, आईडीएफसी बैंक कार्ड से 2,000 रुपये की छूट मिलेगी.Nothing Phone 3a Sale in India: नथिंग ने भारत में कुछ दिनों पहले ही अपनी नई Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च की है और अब कल यानी 11 मार्च को इसकी सेल शुरू हो रही है. Nothing फोन के फैंस को लंबे समय से इस फोन का इंतजार था. सीरीज में दो हैंडसेट हैं – Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro और इन दोनों को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. कंपनी फोन 3a के बेस वेरिएंट को जहां 24,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, वहीं प्रो मॉडल की कीमत 29,999 रुपये से शुरू है. लेकिन आप इन दोनों नए हैंडसेट को पुराने Nothing Phone 2a हैंडसेट के दाम में खरीद सकते हैं.
हो गए न हैरान! दरअसल, फ्लिपकार्ट Nothing Phone 3a हैंडसेट की सेल शुरू होने के साथ ही इस पर धांसू ऑफर दे रहा है. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर एचडीएफसी बैंक कार्ड, आईडीएफसी बैंक कार्ड या वनकार्ड का उपयोग करके इन दोनों फोन को खरीदने पर 2,000 रुपये की बैंक छूट दे रहा है. यानी अगर आप बैंक ऑफर का लाभ उठाते हैं तो Nothing Phone 3a को 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में तहलका मचाने जल्द आ रहा Realme P3 Ultra 5G, ओप्पो और वनप्लस की हुई हालत खराब
Nothing Phone 3a को Phone 2a के दाम पर कैसे खरीदेंसबसे बडी बात ये है कि सेल अभी शुरू भी नहीं हुई है और फ्लिपकार्ट ने Nothing Phone 3a को नथिंग फोन 2a की कीमत पर ही लिस्ट किया है. जी हां, ई-कॉमर्स वेबसाइट ने दोनों फोन को 19,999 रुपये में लिस्ट किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कीमत सभी ऑफर्स लागू करने के बाद है. आइए देखें कि इस डील का लाभ कैसे उठा सकते हैं.
फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर नथिंग आपके पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रहा है. डे-वन सेल के लिए, ई-कॉमर्स वेबसाइट गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू (GEV) प्रोग्राम दे रही है. ये प्रोग्राम आपके पुराने डिवाइस को और अधिक मूल्य देने के लिए बनाया गया है, खासकर नथिंग फोन 3a के लिए एक्सचेंज करते समय. तो अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो Nothing Phone 3a को 19999 रुपये में खरीद सकते हैं. है न कमाल की डील!
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 16:33 ISThometechक्या Phone 2a के दाम पर ही बिकेगा Nothing Phone 3a?
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News