Nothing Phone (3a) की सेल आज से शुरू, चेक करें कीमत से लेकर फीचर तक

Must Read

Last Updated:March 11, 2025, 12:31 ISTNothing Phone 3a में मजबूत प्रोसेसर के साथ टेलीफोटो लेंस जैसे फीचर्स शाम‍िल हैं. आइये जानते हैं इस फोन को आप कहां से खरीद सकते हैं, इसकी क्‍या कीमत है और इसमें कौन से जोरदार फीचर्स हैं.nothing phone 3a की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है हाइलाइट्सNothing Phone 3a की सेल आज से शुरू हुई.8GB RAM +128 GB मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है.फोन में 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी है.Nothing Phone 3a Sale: Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro को हाल ही में कंपनी ने लॉन्‍च क‍िया है और आज 11 मार्च से Nothing Phone 3a की सेल शुरू हो रही है . हालांक‍ि अगर आप Nothing Phone 3a के प्रो वर्जन को खरीदना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आपको कल यानी 12 मार्च तक का इंतजार करना होगा.Nothing के हैंडसेट्स अपने अलग तरह के ड‍िजाइन के ल‍िए जाने जाते हैं और Nothing के दोनों नए फोन में करीब-करीब एक जैसे ही स्‍पेस‍ि‍फ‍िकेशन भी हैं. आज Nothing Phone (3a) की सेल शुरू हो रही है, इसलि‍ए हम इसी की बात करेंगे.

Nothing Phone (3a) को ब्‍लैक, वाइट और ब्‍लू कलर में लॉन्‍च क‍िया गया है. इसके 8GB RAM +128 GB स्‍टोरेज वेर‍िएंट को आप 22,999 में खरीद सकते हैं. वहीं इसके 8जीबी रैम +256 GB स्‍टोरेज वाले मॉडल को बैंक ऑफर के साथ 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप ये हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो फ्ल‍िपकार्ट पर जाकर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone 15 और iPhone 14 से सस्‍ता म‍िल रहा iPhone 16e, लोगों ने कहा- कमाल कर द‍िया

Nothing Phone 3a स्‍पेस‍िफ‍िकेशन और फीचरNothing Phone 3a में 1080 x 2392 रिजोल्यूशन, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले है. इसमें पांडा ग्लास प्रोटेक्शन और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट पर 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ चलता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है क‍ि फोन 56 मिनट में 100% चार्ज हो सकता है. फोन नथिंग OS 3.1 (एंड्रॉइड 15) पर काम करता है और तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सुरक्षा पैच का वादा करता है.

कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, ज‍िसमें OIS और EIS के साथ 50MP का मेन सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. फ्रंट कैमरा 32MP का है. ये 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन और कई AI फीचर से लैस है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 12:30 ISThometechNothing Phone (3a) की सेल आज से शुरू, चेक करें कीमत से लेकर फीचर तक

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -