भारत में Nothing Phone 3 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू, पहले जान लें Phone 2 से क‍ितना अलग है; उसके बाद करें बुक

Must Read

नई दिल्‍ली.  1 जुलाई को Nothing ने भारत में अपना पहला प्रीमियम फ्लैगशिप फोन, Phone 3 लॉन्च किया. इस नए मॉडल में ब्रांड के सिग्नेचर Glyph इंटरफेस की जगह एक नया Glyph Matrix है, जो डिवाइस के पीछे एक गोल माइक्रो-एलईडी डिस्प्ले के रूप में स्थित है. Nothing Phone 3 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है और इसकी सामान्य बिक्री जुलाई 15 से शुरू होगी.

Nothing Phone 3 की कीमत और वेरिएंट:12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेर‍िएंट की कीमत ₹79,999 है. जबक‍ि इसके 16GB RAM और 512GB स्टोरेज की कीमत ₹89,999 है. बता दें क‍ि कंपनी ने अपने पहले फ्लैगश‍िप फोन को सफेद और काले कलर ऑप्‍शन में लॉन्‍च क‍िया है.

Nothing Phone 2 से क‍ितना अलग है Nothing Phone 3डिस्प्ले की ब्राइटनेस : Phone 3 में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो Phone 2 के 1,600 निट्स की तुलना में काफी ज्यादा है. इससे स्क्रीन ब्राइट लाइट में भी ज्यादा वाइब्रेंट और आसानी से पढ़ी जा सकती है.

नेक्स्ट-जेनरेशन प्रोसेसर: यह नया Qualcomm Snapdragon 8S Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, जो Phone 2 के Snapdragon 8+ Gen 1 से एक बड़ा अपग्रेड है. इससे परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी में सुधार होता है.

डेडिकेटेड AI इंजन: Phone 3 में Qualcomm AI इंजन शामिल है, जो AI क्षमताओं को बढ़ाता है और कई काम में मदद करता है.

फास्ट वायर्ड चार्जिंग: Phone 3 में 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जो Phone 2 के 45W वायर्ड चार्जिंग से ज्यादा तेज और सुविधाजनक है.

एन्हांस्ड रिवर्स चार्जिंग: दोनों मॉडल्स में 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग है, लेकिन Phone 3 में 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी है, जिससे अन्य डिवाइसेस को चार्ज करना और भी आसान हो जाता है.

सुपीरियर ड्यूरेबिलिटी: Phone 3 में IP68 रेटिंग है, जो इसे पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित बनाती है. ये Phone 2 की IP54 रेटिंग से काफी बेहतर है, जो केवल धूल और पानी की छींटों से सुरक्षा देती थी.

एक्‍स्‍ट्रा सेंसर: इसमें X-axis लीनियर हैप्टिक मोटर है, जो Phone 2 में नहीं था. इससे हैप्टिक फीडबैक का अनुभव और भी बेहतर और रेस्पॉन्सिव हो जाता है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -