Last Updated:June 28, 2025, 12:32 ISTNothing Phone 2 अब तक के सबसे कम दाम पर बिक रहा है. अमेजन पर इस फोन के लिए एक शानदार ऑफर आया है. अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है. आपका बजट Rs 27,000 या उससे कम है, तो हमारे पास आपके लिए एक अच्छा ऑफर है. Nothing Phone 3 के लॉन्च से पहले, Nothing Phone 2 पर Amazon पर भारी छूट मिल रही है. ग्राहक बिना बैंक कार्ड के Rs 17,000 से ज्यादा की बचत कर सकते हैं. अगर आपको नहीं पता, तो आपको बता दें कि ये डिवाइस Rs 44,999 में लॉन्च हुआ था और इसमें एक अनोखा ट्रांसपेरेंट डिजाइन, Glyph इंटरफेस, डुअल कैमरा सेटअप और एक पुराना चिपसेट है. तो, अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं, तो आइये आपको बता दें कि Amazon इस पर कौन-कौन से ऑफर दे रहा है. Amazon पर Nothing Phone 2 की कीमत: Nothing Phone 2 की कीमत फिलहाल लगभग Rs 27,999 है, जो लॉन्च कीमत से Rs 17,000 कम है. इसके अलावा, आप चुनिंदा कार्ड्स जैसे Axis, SBI, BOB आदि का उपयोग करके Rs 1,250 तक का बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं. खरीदारों के लिए EMI ऑप्शन भी है, जो Rs 1,357 प्रति माह से शुरू होते हैं और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मौजूद हैं. आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके अच्छी कीमत पा सकते हैं, बशर्ते वह सही स्थिति में हो और उसका मॉडल और ब्रांड अच्छा हो. इसके अलावा, ग्राहक एक्स्ट्रा पे करके अमेजन से एक्सटेंडेड वारंटी और सेक्योरिटी प्लान भी ले सकते हैं. Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन्स: Nothing Phone 2 में 6.7-इंच का LTPO AMOLED पैनल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और Adreno 730 GPU है. यह फोन 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 4,700mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट है. यह डिवाइस IP54 सर्टिफाइड है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है. कैमरों की बात करें तो, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है. फ्रंट में, इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है.hometechअब तक के सबसे कम दाम पर बिक रहा Nothing Phone 2, अमेजन पर आया तगड़ा ऑफर
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News
अब तक के सबसे कम दाम पर बिक रहा Nothing Phone 2, अमेजन पर आया तगड़ा ऑफर

- Advertisement -